हादसे के 15 दिन बाद खुली प्रशासन की नींद , गैस संचालकों को नोटिस

0

झाबुआ live डेस्क के लिऐ मुकेश परमार live 

download

कहते है भारत मे पुलिस ओर प्रशासन हादसे के बाद ही जागते है पेटलावद मे ब्लास्ट हुऐ 15 दिन हो चुके है लेकिन आज जाकर झाबुआ कलेक्टर ने जिले की 5 घरेलू गैस एजेंसियो को इस बात का नोटिस दिया कि वह  30 दिन के भीतर आबादी इलाके से अपने गैस गोडाउन बाहर ले जाये । सवाल यह है कि पहले यह बात इन अफसरों को समझ मे क्यो नही आई ? इसका जवाब अफसरों के पास नही है लेकिन अभी भी 30 दिन जनता को भगवान भरोसे रहना होगा क्योकि सरकार ओर प्रशासन भरोसे रहकर तो पेटलावद मे लोगो ने देखा है ।

इन को दिया गया नोटिस —

थोक उपभोक्ता भंडार, झाबुआ , तुलसी इण्डेन गैस एजेंसी, रानापुर , प्रेमश्री गैस एजेंसी,पिटोल , आकांक्षा गैस एंजेसी,थांदला , नेहा गैस एजेंसी, बामनिया । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.