हाथीपावा पहाड़ी पर तेंदुएं की आहट की हुई पुष्टि, नगर पालिका के कर्मचारी ने देखा तेंदुआ

0

विपुल पांचाल @ झाबुआ

 

आज शाम करीब 6 बजे के करीब हाथीपावा पहाड़ी पर भीषण आग लग गई थी जिसे बुझाने के लिए कई फायर ब्रिगेड व नगर पालिका के पानी के टैंकर भी पहुंचे। इस बात फायर ब्रिगेड व नगर पालिका के पानी के टैंकरों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद एक टैंकर में पानी बच गया, जिसे उसे हाथीपावा पहाड़ी के मोर पाइंट पर बने पानी के स्टोरेज पर खाली करने नगर पालिका के कर्मचारी पहुंचे तो वहां एक वयस्क तेंदुआ नजर आया। नगर पालिका के कर्मचारी जितेंद्र पंवार तेंदुए को देखते ही खतरा भांप गए और ट्रैक्टर लेकर भागे व शहर पहुंचकर डरे सहमे अपनी आपबीती सुनाई। सुनिए आप भी इस वीडियो में-
इस बात से अब यह पुष्टि होती है कि हाथीपावा पहाड़ी के आसपास तेंदुआ मौजूद है। झाबुआ लाइव की टीम द्वारा दो दिन पहले ही तेंदुएं रहने की जगह की एक्सक्लूसिव खबर की गई थी जिसमें उसके फुटमार्क व वहां रखे मांस व बकरी के कांकल को भी देखा गया था।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.