अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट। कलेक्टर शेखर वर्मा ने उमराली पहुंचकर हाट बाजार की व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दोरान हाट बाजार में पाई गई अव्यवस्थाओं से नाराज हुए। उन्होेंने तहसीलदार सोण्डवा देवकुवंर सोलंकी को सख्त निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी को हाट बाजार में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है,जिस भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित है उनकी सूची तैयार करके तत्काल भेजी जाए ताकि उनके विरूद्ध सख्त से सख्त अनुशासनात्मक र्कारवाई की जा सकें। उन्होेंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी हाट बाजार में आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु लागू की गई व्यवस्था में रुचि नहीं दिखा रहे है,जो कि खेदजनक बात है। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बहुत बार समझाइश दे दी गई। बहुत मौका दिया चुका है लेकिन उनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। अब तो सीधी कड़ी कार्यवाही होगी।
16 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए
तहसीलदार सोण्डवा सोलंकी ने बताया कि आज हाट बाजार में 16 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोण्डवा वाकले, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सोण्डवा संतोष अलावा, विकासखण्ड चिकित्साधिकारी नितिन भिण्डे, एसएडीओ अलावा, पटवारी सुनील सोलंकी, ग्राम पंचायत सचिव सागबारा तिखमल चोधरी, ग्राम पंचायत प्रभारी सचिव बड़ी वेगलगांव रणसिंह डावर, ग्राम पंचायत सचिव छोटी वेगलगांव भीमसिंह चोहान, ग्राम पंचायत सचिव चनोटा नानभाई भिण्डे, ग्राम पंचायत सचिव सिलोटा कोलसिंह, ग्राम पंचायत सचिव बिछोली राकेश डावर, ग्राम पंचायत सचिव बड़ी उतावली लालसिंह लोहारिया, ग्राम पंचायत सचिव घोघलपुर प्रेमसिंह सेालंकी, लाईनमेन उमराली धनसिंह, लाईनमैन हरेसिंह डावर और पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग सुश्री गीता चोहान तथा पशुपालन विभाग के लोकेन्द्र गेहलोत निरीक्षण के दोरान अनुपस्थित पाए गए थे।
Trending
- ग्राम माथना में अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीण सहमे एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे
- छोटा खुटाजा गांव के पति-पत्नी एक साथ बने असिस्टेंट प्रोफेसर
- उच्च न्यायालय ने आरक्षक राकेश गुजरिया के निलंबन पर लगाई रोक, आरोप- राजनीतिक दबाव में दर्ज हुई थी FIR
- कालीदेवी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
- पारा -झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
- मंदिरों में हुई चोरी का पेटलावद पुलिस ने किया खुलासा
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
Prev Post
Next Post