अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट। कलेक्टर शेखर वर्मा ने उमराली पहुंचकर हाट बाजार की व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दोरान हाट बाजार में पाई गई अव्यवस्थाओं से नाराज हुए। उन्होेंने तहसीलदार सोण्डवा देवकुवंर सोलंकी को सख्त निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी को हाट बाजार में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है,जिस भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित है उनकी सूची तैयार करके तत्काल भेजी जाए ताकि उनके विरूद्ध सख्त से सख्त अनुशासनात्मक र्कारवाई की जा सकें। उन्होेंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी हाट बाजार में आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु लागू की गई व्यवस्था में रुचि नहीं दिखा रहे है,जो कि खेदजनक बात है। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बहुत बार समझाइश दे दी गई। बहुत मौका दिया चुका है लेकिन उनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। अब तो सीधी कड़ी कार्यवाही होगी।
16 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए
तहसीलदार सोण्डवा सोलंकी ने बताया कि आज हाट बाजार में 16 अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोण्डवा वाकले, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सोण्डवा संतोष अलावा, विकासखण्ड चिकित्साधिकारी नितिन भिण्डे, एसएडीओ अलावा, पटवारी सुनील सोलंकी, ग्राम पंचायत सचिव सागबारा तिखमल चोधरी, ग्राम पंचायत प्रभारी सचिव बड़ी वेगलगांव रणसिंह डावर, ग्राम पंचायत सचिव छोटी वेगलगांव भीमसिंह चोहान, ग्राम पंचायत सचिव चनोटा नानभाई भिण्डे, ग्राम पंचायत सचिव सिलोटा कोलसिंह, ग्राम पंचायत सचिव बिछोली राकेश डावर, ग्राम पंचायत सचिव बड़ी उतावली लालसिंह लोहारिया, ग्राम पंचायत सचिव घोघलपुर प्रेमसिंह सेालंकी, लाईनमेन उमराली धनसिंह, लाईनमैन हरेसिंह डावर और पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग सुश्री गीता चोहान तथा पशुपालन विभाग के लोकेन्द्र गेहलोत निरीक्षण के दोरान अनुपस्थित पाए गए थे।
Trending
- 42 वर्ष सेवा अवधि समाप्त कर शिक्षक मुथा हुए सेवानिवृत
- एमपीपीएससी में चयन : कम उम्र में नेहा तोमर बनीं पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, ग्रामीण अंचल की बेटी ने बढ़ाया मान
- आलीराजपुर पुलिस का नवाचार आपणा मानसेन आपणी पुलिस, एसपी ने दिया ‘शिक्षित समाज और सुरक्षित परिवार’ का संदेश
- आतिशबाजी के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, निकाली शोभायात्रा
- आदतन अपराधियों को कलेक्टर ने किया जिलाबदर
- अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कालीदेवी पुलिस हुई सख्त, ढाबे से जब्त को अंग्रेजी शराब
- पुलिस ने ‘अभिमन्यु अभियान’ के तहत छात्रों को कुरीतियों के प्रति किया जागरूक
- रिटायर्ड लाइनमेन के साथ हुई बड़ी सायबर ठगी, नकली पुलिस बनकर धमकाया और अकाउंट में डलवा लिए 08 लाख रुपये
- कन्हैयालाल वैद्य की 118वीं जयंती के अवसर पर होगी व्याख्यानमाला
- खेर लकड़ी का अवैध परिवहन करते वाहन जब्त, 04 आरोपी गिरफ्तार
Prev Post
Next Post