हाईवे पर मोत का खोफनाक मंजर, 4 लोग जिंदा जल मरे

0

झाबुआ आजतक  डेस्क ॥ IMG-20150329-WA0126IMG-20150329-WA0125नीमच हाईवे पर बीती रात करीब साढे 12 बजे केसरपुरा के नजदीक भीषण दुर्घटना हुई। कार से लोड कंटेनर और गामा गाडी की जबरदस्त् भिडंत हो गई। गामा गाडी को एम्बूलेंस बना रखा था। भीषण दुर्घटना के बाद कंटेनर और गामा में आग से तीन जिंदगिया जल गई। गामा में सवार करीब तीन जिंदा जल गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे उदयपुर रैफर किया गया। घायल का नाम गौरव व्यास पिता लक्ष्मीनारायण व्यास निवासी चक्रवती कॉलोनी मंदसौर बताया जा रहा है। गौरव व्यास की भी मौत हो गई है। जिसे वापस उदयपुर से लाया जा रहा है।

ये जिंदा जले— गामा गाडी को एम्बूलेंस बना रखा था। ईश्वर यादव, प्रशांत मिश्रा, दिनेश ग्वाला

निवासी दुर्घटना के बाद लगी गाडी में आग से मौके पर ही जिंदा जल गए। तीनों के शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखा गया है। मृतकों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच रहे है।

दुर्घटनास्थल पर मिला डोडाचूरा—

यह मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। गामा गाडी में डोडाचूरा भी भरा हुआ था। दुर्घटना के बाद डोडाचूरा बिखरा हुआ मिला। गामा गाडी को एम्बूलेंस का रूप देने के पीछे डोडाचूरा की तस्करी भी सामने आ सकती है। हालांकि इस मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने गामा गाडी को जब्त कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.