भूपेंद्र सिंह नायक#पिटोल
थोड़ी सी बरसात एवं हवा चलने से कई घंटों तक पिटोल क्षेत्र में लाइट का गुल होना आम हो गया है। विगत रात्रि तीन बजे से दोपहर बारह बजे तक पिटोल के आस-पास के कस्बों में लाइट नहीं आई जिसके कारण इस भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज मंगलवार हाट बाजार की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से चक्की पर आटा पिसाने लोगों आए लोगों को भी भारी दिक्कत हो रही है। अभी भीषण गर्मी है परंतु जैसे ही बरसात चालू होगी उस समय भी इससे बुरी हालत होती है क्योंकि पिटोल एवं उसके आसपास के गांव में बिजली के पोल से तार झूल रहे हैं कभी भी जाना नहीं हो सकती है जब भी तेज हवा चलती है तार आपस में टकराते हैं से लाइन फाल्ट हो जाती है अगर समय रहते हैं और बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में आम बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि पिटोल एवं आस-पास पच्चीस गांवों में के गांव में विभाग बिजली विभाग के केवल चार संविदा कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं । कर्मचारी नहीं होने की वजह से भी यहां लाइन में मेंटेनेंस का कार्य नहीं होता है वे चार कर्मचारी रात दिन काम पर डटे रहते हैं बरसों पुरानी एल्युमिनियम के तार की इस लाइन में तार इतने जर्जर हो चुके हैं। आए दिन चालू विद्युत सप्लाई में तार टूट जाते हैं जिससे कभी भी जन हानि हो सकती है जब इस विषय में बिजली विभाग के अधिकारी से बात करने की कोशिश करते हैं तो उनके मोबाइल नंबर हमेशा बंद आता है।
)