स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में एसडीएम को नजर आई गंदगी व अनियमितताएं

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी राज की रिपोर्ट-
गुरुवार को एसडीएम ठाकुर, नायब तहसीलदार भवंदिया ने नानपुर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुष डॉक्टर मंडलोई ने स्वास्थ्य विभाग की कमियों को गिनाया। स्वास्थ्य केंद्र में वॉल बाउंड्री नहीं होने के कारण निजी वाहन खड़े किए जाते हैं तो वही स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रखा सामान वॉलबाउंड्री नहीं से खुले में पड़ा होकर या तो खराब हो जाता है चोरी हो जाता है। वैसे तो देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन नानपुर के स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाता नजर आया। एसडीएम व तहसीलदार ने स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण में पाया कि नानपुर का स्वास्थ्य केंद्र में पिछले एक वर्ष से साफ-सफाई के लिए जरूरी एसिड ही नहीं है, तो पिछले कई महीनों से सफाई कर्मी नहीं होने के चलते स्वास्थ्य केंद्र अब बदबू मारने लगा है। यूं तो नानपुर पंचायत अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी पंचायत में शुमार है लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर एमबीबीएस डॉक्टर नहीं होने से अंचल मरीजों को इलाज के लिए अलीराजपुर या फिर गुजरात के शहरों का रुख करना पड़ता है जिससे उनके समय व धन की बर्बादी होती है। इसी के साथ आलम यह है कि नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए पर्याप्त पलंग तक नहीं होने के चलते मरीजों को अक्सर फर्श पर लेटकर इलाज करवाना पड़ता है। एसडीएम के स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान मोरफलिया की ललिता मोहन व झीना सुरेश राजावत व तीती गांव की अनिता हरीश ने बताया कि डिलेवरी के शिशुओं को फर्श पर सुलाया जाता है जिससे प्रसूताएं काफी परेशान होती है। इसी के साथ साफ-सफाई के अभाव में स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का साम्राज्य है और बदबू फैल रही है। अब देखना है कि जिला अधिकारियों के स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण के बाद यहां व्यवस्थाओं में सुधार हो पाता है या फिर यूं ही अंचल के मरीज परेशान होते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.