झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट – 1925 मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के बाद से संघ ने 90 वर्ष की यात्रा पूर्ण की हैं जो दुनिया का एक मात्र विरला संगठन है। जिसकी जीवन यात्रा मे अने उतार चढाव आए। 1948 मे गांधी हत्या को लेकर संघ स्वंयसेवको के व्यवसायिक प्रतिष्ठानो घरो को लूटा गया। आगजनी की गई संघ स्वयंसेवको को अमानुशिक अत्याचारो से गुजरना पड़ा है। कमोबेश ऐसी ही स्थिति 1975 मे आपातकाल के काले कालखण्ड मे संघ स्वंयसेवको को देशभर मे लंबी अवधि तक जेलो मे ठूंसकर उनके परिजनो को मानसिक यंत्रणा से गुजरना पडा। बावजूद इसके संघ कार्य लगातार बढ़ता रहा और आज हर क्षेत्र मे निर्णायक भूमिका मे है जिसका श्रेय उन असंख्य त्यागी तपस्वी समयदानी कार्यकर्ताओ को जाता हेै जिन्होने तपस्वी के रूप मे निस्वार्थ भाव से संघ साधना की। उक्त विचार विजयादशमी उत्सव पर संघ स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए संघ के जिला प्रचारक विजेन्द्रसिंह चोहान ने स्थानीय हनुमान बावडी मंदिर की भक्त मलुकदास की वाटिका मे व्यक्त किए अपने संबोधन मे जिला प्रचारक चोहान ने आगे बताया कि लंबी संघर्ष यात्रा के बाद आज समाज मे चारो ओर परस्थितिया बदली है यंहा तक कि देश के राजनैतिक परिवर्तन के साथ विदेशो मे भारत का मान सम्मान बढ़ा आप ने अपने संक्षिप्त व प्रभारी उदभोदन मे आगे बताया कि संघ की दैनिक शाखा मे सम्मिलित होने पर ही ंसंघ की कार्यप्रणाली एवं विचारो को निकट से समझा जा सकता है । संघ एक ऐसा संगठन है जहां किसी प्रकार केे लोभ लालच का कोई स्थान नहीं है। जीवन मे अनुशासन पर प्रकाश डालते हुए आपने आगे बताया कि अनुशासन के बिना स्वयं सेवक की पहचान निर्थक है स्वयंसेवक के चाल चलन व चरित्र से उसकी पहचान समाज को परीलक्षीत होती है। चोहान ने इस अवसर पर स्वयंसेवको से निस्वार्थ भाव से दैनिक शाखा के माध्यम से संघ कार्य के विस्तारिकरण का आव्हान किया। बोद्धिक उपरान्त बडी संख्या मे संघ के गणवेशधारी स्वयंसेवको ने नगर के प्रमुख परम्परागत मार्गो से कदमताल मिलाते हुए घोष के साथ पथ संचलन निकाला। हर गली मोहल्ले से पथ संचलन को देखने जन सामान्य उमडता दिखाई दिया। पद संचलन श्री अष्ट हनुमान मंदीर बावडी से प्रांरभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः अष्ट हनुमान मंदिर बावडी पहुंचा।
Trending
- फसल बीमा भुगतान में देरी पर किसानों का विरोध, बैंक को दिया ज्ञापन
- रामदेव मंदिर पर किया पूजा पाठ, फिर निकाली शोभायात्रा
- जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में बच्चों के लिए शुरू हुए धार्मिक कार्यक्रम
- सामुदायिक भवन का होज दो बार टूट गया, एसडीओ ने कार्रवाई करने की बजाए कहा-ठेकेदार को दोबारा निर्माण के लिए कहा है
- खवासा में धूमधाम से मनी तेजा दशमी, तांती तोड़ने के लिए जुटे सैकड़ों श्रद्धालु
- किशोर शाह का हाल जानने उनके घर पहुंचे पूर्व विधायक माधो सिंह डावर
- तिरुपति में गुम हुए यात्री सुरक्षित मिले, कलेक्टर की सक्रियता एवं अथक प्रयासों से ये संभव हो सका
- प्रांजल लोढ़ा ललित जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनोनीत
- पिटोल में तेजादशमी पर तेजाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकली
- अपने गांव जा रहा बाइक सवार सड़क हादसे में घायल, मीडियाकर्मी और पुलिस की मदद से पहुंचाया अस्पताल
Prev Post
Next Post