झाबुआ लाइव के लिए राजा सरतालिया पारा से –
स्वाधीनता दिवस पर पारा बस स्टेण्ड पर नगर की प्रथम नागरिक सरपंच इन्दुबाल डामोर ने झण्डावंदन किया फिर सामूहिक राष्ट्र गान हुआ उसके बाद पारा नगर के नन्हे मुन्हे बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर सुन्दर सामूहिक नृत्य किया वही शा.बा.उ.मा.वी.पारा के बच्चों ने तो अपने शारीरिक करतब से सभी नगर जनो को हैरत में डाल दिया बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर करतब दिखा ते हुए अपनी अद्भुत देश भक्ति का परिचय दिया और शा.क.उ.मा.वी.पारा की प्रियांशी भंडारी ने अपने ओजस्वी भाषण में देश के बिगड़ते युवा क्लचर पर अपना वक्तत्व दिया और देश की आजादी के इस पर्व पर पश्यात संस्कृति की और बढ़ते युवा शक्ति को देश भक्ति के मायने बताये था नगर की सभी छोटी बड़ी शैक्षणिक संस्थाओ के बच्चों ने बस स्टेण्ड पर प्रस्तुतिया दी और इन प्रस्तुतियों से खुश होकर नन्हे मुन्हे बच्चों को ग्रामपंचायत की और से पुरुस्कार भी दीये