स्वकराधान योजना में 23 ग्राम पंचायतों में फर्जी तरीके से करोडों की राशि आहरण करने पर पंचायत सचिव पर कार्रवाई के आदेश

0

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
जिले में स्वकराधान योजना में जिले में चल रहे भ्रष्टाचार की शिकायत आरटीआई कार्यकर्ता श्रवण कुमार मालवीय ने विगत दिनों मुख्यमंत्री से की थी। इसकी खबर झाबुआ लाइव वेब पोर्टल में ‘भ्रष्टाचार की 5 बार जांंच बदलने पर, प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल’ शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित होने के बाद सीईओ जिला पंचायत ने पेेेटलावद विकासखंड की 23 ग्राम पंचायत के सचिव के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी किया है। जिसके तहत पेटलावद ग्राम पंचायत की गुणावद पंचायत सचिव की पदस्थ अवधि में वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 में स्वकराधान योजना के तहत पंचायत की कर वसूली दर्शाई जाकर प्रस्ताव भेजकर संचालनालय मप्र पंचायती राज भोपाल से रुपए 8 लाख की राशि प्राप्त फर्जी अथवा गलत तरह से प्रस्ताव पारित करते हुए शासन से राशि प्राप्त की गई है। वरिष्ठ कार्यालय द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों से उक्त अवधि की कर वसूली से संबंधित केश-बुक मूल प्रेषित प्रस्ताव आदि चाहे जाने पर पदस्थ वर्तमान पंचायत सचिव द्वारा संबंधित अभिलेख दस्तावेज उपलब्ध नहीं होना प्रतिवेदित किया जा रहा है जिससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा संपूर्ण विधिवत रूप से स्थानांतरित नहीं किया गया। उक्त स्थिति से स्पष्ट है कि आपके द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरते हुए फर्जी तरीके से कूटरचित प्रस्ताव तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को भेजे गए। उक्त आचरण कर्तव्य के विपरीत पदाचरण की परिधि में आता है। उक्त कृत्य का दोषी मानते हुए मप्र पंचायत सेवा, ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्तों नियम 2011 के तहत अनुशानात्मक कार्रवाई करते हुए दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाए। पत्र जारी होने के सात दिन के भीतर उपस्थित होने के आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि पेटलावद में सीईओ जिला पंचायत ने 23 ग्राम पंचायत में यह आदेश जारी किए है

Leave A Reply

Your email address will not be published.