स्टूडेंट को मुनिश्री जसोल ने दी हिदायत संस्कार जीवन की अमूल्य धाती

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
संस्कार वेली विद्यालय परिसर में प्रवचन करते हुए आचार्य महाश्रमण के सुशिष्य मुनि पृथ्वीराज जसोल ने कहा- संस्कार जीवन की अमूल्यधाती है। परिवार बालक का पहली पाठशाला है तत्पश्चात स्कूल में आकर वे शिक्षा को ग्रहण करते है। अपने जीवन को ऊंचा उठाने के लिए शिक्षा और संस्कार दोनों जरूरी होते हैं। आज विद्यालयों में शारीरिक और बौद्धिक विकास पर बल दिया जा रहा है, परंतु मानसिक और भावनात्मक विकास नहीं हो रहा है। आवश्यकता है जीवन विज्ञान के माध्यम से सर्वांगीण विकास होना अपेक्षित है। जीवन विज्ञान और अणुव्रत के सयुक्त प्रयास से जीवन का विकास संभव है. अत: बालकों को नियमित बनाने का प्रयास करे। विद्यालय से पूर्व गौशाला कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुनिवर ने कहा- गौ सेवा भारतीय परम्परा में गौ सेवा को महत्वपूर्ण माना गया है. किन्तु गउ सेवा के साथ मानव मन में सभी प्राणियों के प्रति करूणा की भावना होनी चाहिए, जिसके मन में प्राणी मात्र के करूणा की भावना होती है, वही सच्चा सह्दयी होता है। मुनि चैतन्य कुमार अमन ने कहा- विद्या पढऩे का सार है ज्ञान चेतना का विकास, ज्ञान का परिष्कृत रूप ही विज्ञान है और वही अध्यात्म विज्ञान है। आज के युग में भौतिक ज्ञान बहुत बड़ा है, किन्तु भौतिक ज्ञान व्यक्ति की विकोपार्जन का साधन हो सकता है यदि जीवन निर्माण करना है तो अध्यात्म ज्ञान प्राप्त करना होगा। विद्यार्थियों का अधिकांश समय तो केवल पुस्तकों किताबों को पढऩे पढ़ाने में ही लग जाता है। विद्यार्थियों के लिए अध्यात्म ज्ञान अथवा अन्य क्रियाकलापों के लिए समय ही नहीं है। आज छात्र छात्राओं को पुस्तकों का बोझ भी इतना ज्यादा हो गया है, इसे ढ़ोते ढोते उनकी कमर झुक जाती है। रीढ़ की हड्डी में वह दर्द महसूस करने लग जाती है। अत: केवल भउतिक ज्ञान तक ही सीमित न रहे बल्कि अध्यात्म विज्ञान की दिशा भी आगे बढऩे का प्रयास करें। स्कूल परिसर के निकट गौशाला में भी मुनिवृंद पधारे वहां जीव दया समिति गौशाला के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल सक्रिय कार्यकर्ता कृष्ण जाधव, अंकित सेंचा, मयंक भंडारी, जितेंद्र पंवार, रितेश जोशी, पवन भंडारी ने स्वागत अभिनंदन किया. विद्यालय परिवार की ओर से चेयरमैन डायरेक्टर राजेश जैन, राकेश जैन, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष झमकलाल भंडारी, सिद्वि जैन ने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन सभा के मंत्री लोकेश भंडारी ने किया। विद्यालय परिवार से राजेश जैन आभार माना.

Leave A Reply

Your email address will not be published.