स्टूडेंट के कॅरियर को दिशा देने के लिए किया जा रहा साइकोमेट्रिक टेस्ट

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अंतराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त ओरेटर और कॅरियर काउंसलर मृदुल दधिच और पेस एजूकेशन के प्रशासकीय अधिकारी प्रमोद पाल ने सफलता विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल पेटलावद में कॅरियर के नए क्षेत्रों की जानकारी दी और विद्यार्थियों का सायकोमेट्रिक टेस्ट किया, जिसके द्वारा विद्यार्थियों की ब्रेन मेपिंग की जा सके और उन्हें सही कॅरियर का चुनाव करने में मदद मिले। इस कॅरियर सेमिनार में न सिर्फ सफलता के विद्यार्थियों ने भाग बल्कि नगर के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने और नगर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने आईआईटी, जेईई, एमबीबीएस आदि क्षेत्रों के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी कॅरियर बनाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में संस्था का समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती माता के पूजन से हुआ। स्वागत भाषण गोपाल चौधरी ने दिया व वाईस प्रिंसिपल दीपेश गुप्ता के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा किया गया। आभार संस्था के प्राचार्य अतुल मेहता ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.