स्कूल चले हम अभियान के तहत निकाली रैली

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
एजुकेट गल्र्स संस्था सर्वशिक्षा अभियान मप्र (नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम) के साथ मिलकर झाबुआ जिले के समस्त विकासखंड के 804 गांवों में बालिका शिक्षा एवं प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु जुटे हैं। संस्था द्वारा सर्वशिक्षा अभियान के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्कूल चलें हम अभियान के तहत जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं स्वच्छता हेतु दिलीप गेट से जागरूकता रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों बस स्टैंड, मुख्य बाजार, राजगढ़ नाका, आजाद चौक, और राजवाड़ा होकर निकाली, रैली का समापन राजवाड़ा पर किया गया। रैली में नुक्कड़ नाटक एवं तख्तियों पर संदेश दिया कि एजुकेट संस्था की यही पुकार शिक्षित हो झाबुआ जिले की हर बहना, स्वच्छ झाबुआ, शिक्षित झाबुआ, एजुकेट गल्र्स की यही पुकार शिक्षा का स्तर बढ़े हर बार। रैली के दौरान बस स्टैंड पर सभी ने साफ-सफाई कर सभी से आव्हान किया कि 6 से 14 वर्ष के सभी अनामांकित एवं शालात्यागी बच्चों का नवीन सत्र में स्कूल भेजा जाए। इस दौरान एएसपी रचना भदौरिया, सर्वशिक्षा अभियान सहायक परियोजना अधिकारी इंदिरा गुंडिया, जिला प्रबंधक सौमित्र प्रमणिक, धर्मेन्द्र सिंह चुंडाव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सुरेंद्र मालवीय प्रभाव अधिकारी शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.