स्कूल का रिजल्ट लेन आए तीन बालकों को रौंदती हुई बस सीधे स्कूल दीवार में घुसी, तीन गंभीर

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
जैसे जैसे गर्मी का तापमान बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे सडक़ हादसों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामला मेघनगर शासकीय स्कूल के सामने जहां झाबुआ से थांदला की ओर आने वाली निजी यात्री बस क्रमांक जीजे 2 डब्ल्यू 1015 आई और स्कूली बालक तालाब फलिया निवासी जो कि बाइक के समीप स्कूल गेट पर खड़े थे। बालको को रौंदती हुई बस दीवार में जा घुसी। इस हादसे में नरेश पिता सरमल वसुनिया, विक्रम पिता जीता वसुनिया एवं दीवान पिता वसिया को दुर्घटना में गंभीर चोट आई जिनको 108 की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर विक्रम के सिर पर गंभीर चोट लगने गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया गया। एवं दो अन्य को हाथ एवं सिर पैर पर हल्की चोटें है। पुलिस थाने व शासकीय स्कूल के दुघर्टना हुई है। पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार्रवाई खबर लिखे जाने तक प्रारंभ कर दी है। उक्त हादसे में ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है ड्राइवर का कहना है कि स्टेरिंग रॉड रोड ब्रेकर कूदते ही टूट जाने से वाहन बेकाबू हो गया एवं स्कूल दीवार में जा घुसा।

लापरवाही से चलाते हैं बस चालक वाहन
शासकीय अस्पताल से तहसील मेघनगर के बीच यदि स्पीड ब्रेकर की बात करें तो चार से अधिक स्पीड ब्रेकर है जहां पर वाहन की गति स्पीड ब्रेकर से गुजरते वक्त मात्र 20 हो जाती है लेकिन उसके बाद भी लापरवाही पूर्वक नशे की हालत में बसों के ड्राइवरों द्वारा अंधगति से वाहन को चलाए जाता हैं। जिससे उक्त हादसे होते हैं अब प्रशासन इन बस चालकों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है या फिर स्कूल रिजल्ट लेने आए बच्चे यूं ही दुर्घटना का शिकार होते रहेंगे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.