सोयाबीन तेल टैंकर पलटा , तेल लुटने उमडे ग्रामीण

May

झाबुआ Live डेस्क के लिऐ ” दिनेश वर्मा & मुकेश परमार की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

Screenshot_2016-06-16-21-26-44

इंदौर – अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर आज दोपहर ” फुलमाल” तिराहे पर गुजरात की ओर से आकर पीथमपुर की ओर जा रहा सोयाबीन के कच्चे तेल से भरा एक टैंकर पलट गया जिससे उसमे भरा 28 टन तेल बह निकला । सूचना मिलते ही ग्रामीण अपने पीपे एंव अन्य बर्तन लेकर आये ओर भारी मात्रा मे तेल लुटने लगे । तेल इस कदर बह रहा था कि हाइवे के समीप तेल की नदी टाइप बह निकली ।

जो ग्रामीण टैंकर से लुट नही पाये वे तेल की बहती नदी से पीपे भरने लगे । इस दोरान ग्रामीणों के कपडे तक तेल मे भीग गये मगर इससे बेपरवाह ग्रामीण लुटते रहे । झाबुआ लाइव की टीम करीब 15 मिनट मौके पर रही इस दौरान पुलिस नदारद थी । टैंकर चालक शाहिद ने बताया कि टैंकर टन॔ पर असंतुलित हो गया जिससे हादसा हुआ ओर तेल लुटने लगे ग्रामीण ।