अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेंद्र राठोड की रिपोर्ट
गुरूवार रात 9 से 12 बजे के बीच अलीराजपुर जिले में सोंडवा एवं उदयगढ़ थाना क्षेत्र में हत्या की तीन जघन्य वारदातें हुई है। पहली वारदात सोंडवा थाना क्षेत्र के सोंडवा मुख्यालय पर हुई जहां गुलवट गांव के सरपंच मानीया भाई की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने आवास पर ही खाना खा रहे थे। गोली मारने के बाद हत्यारा भाग निकला तथा पुलिस की गिरफ्त में प्रयासों के बावजूद भी नहीं आया। घटना क सूचना मिलते ही अलीराजपुर एसपी कुमार सौरभ भी मौके पर पहुंचे ओर सर्चिंग शुरू करवाई। बताया गया है कि मानीया भाई गुलवट में बीजेपी कोटे से पहली बार सरपंच बने थे और रंजीश के चलते ही वे सोंडवा में परिवार के साथ निवास करते थे। सोंडवा थाने पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी की तलाश जारी है।
खांभा गांव में भी हत्या
गुरूवार रात को ही 10 बजे के करीब गोपालसिंह नामक एक व्यक्ति की जमीन विवाद में गांव के ही रायमल नामक व्यक्ति ने पत्थर मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रायमल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
भतीजे ने चाचा की हत्या की
उदयगढ़ थाना क्षेत्र के मांडवगढ़ गांव में बीती रात एक जमीन विवाद में भूरसिंह नामक एक युवक ने अपने 50 वर्षीय चाचा ईडा की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया। आज सुबह पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब उदयगढ़ थाना इंचार्ज एम टोपो मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपी की तलाश में दबिश देना शुरू की। एसपी कुमार सौरभ ने बताया कि तीनों मामलों के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending
- फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे है गैर आदिवासी, दस्तावेज संलग्न कर कार्रवाई की मांग हेतु सौंपा आवेदन
- महेशचंद्र वाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर 25 अगस्त को
- लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सपने देखना जरूरी है, तभी पूरे होंगे : एसडीओपी साबनानी
- सैयदना साहब की एक झलक पाने के लिए तेज बारिश में भी समाजजन पहुंचे
- टीकाकरण करने गई स्वास्थ्य विभाग की दो महिला कर्मचारियाें के साथ छेड़छाड़
- बच्चों को मोबाइल का उपयोग कम करना चाहिए : कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया
- कैबिनेट मंत्री चौहान ने ग्राम मथवाड़ एवं छकतला में निशुल्क साइकिल वितरण की
- पढ़ाई में बाधा न आए, इसलिए जनजातीय क्षेत्रों में सरकार ने साइकिल योजना शुरू की: भानु भूरिया
- आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन, बंगाली डॉक्टरों और उनके क्लीनिक पर कार्रवाई की मांग की
- ट्रेन की चपेट में आने से मौत अज्ञात युवक की मौत