सैयदना साहब ने नगर पहुंचने पर हुआ भव्य इस्तकबाल, वाज में धर्मावलंबियों को वतन के प्रति वफादार रहने का दिलवाया संकल्प
रितेश गुप्ता, थांदला
नगर के बोहरा समाजजनों के 5 वर्षों के सतत प्रयास के पश्चात बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल साहब थांदला पहुंचे शनिवार सुबह रेलवे के माध्यम से पहुंचे सैयदना साहब प्रात: 6 बजे मेघनगर पहुंचे जहां बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों द्वारा उनकी अगवानी की। मेघनगर समाज जनों को दीदार देते हुए डॉ सैयदना साहब थांदला पहुंचे जहां 11 बजे सैफी मस्जिद में समाज जनों को वाज के माध्यम से संबोधित किया, जिस के पूर्व नगर में उपस्थित विभिन्न स्थानों से आए समाज जनों को बोहरा समाज के समस्त मोहल्लों एवं मेट्रो स्कूल पर उपस्थित समाजजनों को दीदार देते हुए बुलेट मोटर साइकल के काफिला व बुरकाना गार्ड व बैंड की सलामी के साथ सैफी मस्जिद पहुंचे, जहां पहुंचते ही पूरी सैफी मस्जिद मोला मोला के नाम से गूंज उठी। कदमबोसी के साथ डॉक्टर सैयदना साहब वास्तु सैफी मस्जिद में आगमन किया। वहां समाज जनों को अपने धार्मिक विचारों से वह कुरआन की आयतों के माध्यम से संबोधित किया। सैयदना साहब ने पूरे नगर को खूब तरक्की और बरकत करने व पीढ़ी-दर-पीढ़ी उन्नति की दुआ करते हुए आशीर्वचन दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान में समाज द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वह अतुलनीय है व अन्य समाजजनों को भी इन से प्रेरणा लेकर इसी तरह के प्रयास अपने समाज और मोहल्लो में करना चाहिए। थांदला में दूर-दूर से 172 स्थानों के लोगों द्वारा मुझ से अरज की गई है जिसमें रतलाम के 200 लोग पैदल चलकर मुझे अपने नगर में निमंत्रण देना की अरज की है और मैं अवश्य ही पहुंचने का आश्वासन दिया। अपने वतन के प्रति वफादार रहने का संकल्प भी समाजजनों को डॉ सैयदना साहब द्वारा दिलवाया गया। उनके द्वारा थांदला नगर के कमजोर वर्ग के समाजजनों को व्यापार व्यवसाय से जोडऩे के लिए 65 लाख रुपए देने का वादा किया, जिससे समाजजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। वाज को सुनने व देखने के लिए मेट्रो स्कूल परिसर, साफा मस्जिद परिसर, हुसामी मस्जिद परिसर, जमात खाना आदि सहित 9 स्थानों पर एलईडी व साउंड व्यवस्था दाउदी बोहरा समाज थांदला द्वारा की गई। वाज के पश्चात समाजजनों हेतु भोजन व्यवस्था मेट्रो स्कूल परिसर में रखी गई। इस अवसर पर आमील मुसतनसीर भाई साहेब, कौसर नजमी भाई साहब, वाली मुल्ला शेख हेदर भाई, शेख फखरुद्दीन भाई, अलीहुसेन नाकेदार, मुर्तजा कल्याणरपुरा, मुस्ताली रायली, काईज भाई कल्याण्पुरा, ताहेर परवट, जोहर डोडी, असगर भाई पटवारी, सैफुद्दीन डोकरवानी, इब्राहिम कालीदेवी सहीत बड़ी संख्या मे थांदला सहित विभीन्न स्थानों से आए समाजजन उपस्थिति रहे।
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।