सैमसंग कंपनी के मोबाइल के नाम पर ठगी, मोबाइल की जगह भेजी गणेश की टूटी प्रतिमा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ठगी व धोखाधड़ी करने वाले लोग इश्वर के प्रतीकों तक का इस्तेमाल कर लेते हैं। ताजा मामला पेटलावद का है जहां सैमसंग कंपनी के एक 9800 रुपए कीमत के मोबाइल को 3800 रुपए का लोक-लुभावना कॉल पेटलावद के जितेंद्र पिता मुन्नालाल राठौड़ के पास 12 अगस्त को मोबाइल नंबर 9977731489 से आया जिसमें खुद को शीतल वर्मा निवासी दिल्ली बताया। पेटलावद निवासी जितेंद्र राठौड़ इस फोन कॉल पर हुई बातों से खासा प्रभावित हो गए और 3800 रुपए दिल्ली के बताए हुए खाता नंबर ट्रांसफर कर दिए और जितेंद्र इंतजार करने लगे कि उन्हें जल्दी ही 9800 रुपए कीमत का सैमसंग मोबाइल मिल जाएगा। लेकिन जितेंद्र के सपने उस समय टूट गए जब पोस्ट ऑफिस से उन्हें एक बॉक्स मिला और उस बॉक्स पर गो-सेल, शास्त्री नगर दिल्ली पिन-110052 लिखा था। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 9278365819 लिखा है। जब जितेंद्र ने इस बॉक्स को खोला तो उनके होश उड़ गए क्योंकि बॉक्स में सैमसंग कंपनी के मोबाइल की जगह एक टूटी हुई गणेश की मूर्ति निकली। इस पर जितेंद्र राठौड़ ने पेटलावद थाने में शिकायती आवेदन पत्र सौंपा है तथा विपक्षियों पर धोखाधड़ी करने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन का कहना है कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करेगी। एसपी जैन ने कहा कि पुलिस लगातार आम लोगों से यह अपील करती रही है कि वे फर्जी फोन कॉल्स जो कि लोक-लुभावने होते हैं और कई बार एटीएम का नंबर पूछते हैं उनके झांसे में न आए और सतर्क रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.