सेल टैक्स अफसर बनकर – पुलिस लिखी गाडी के जरिऐ की लुट , अब धरे गये ।

0

झाबुआ Live के लिए ” मुकेश परमार ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

Alirajpur live

शनिवार रात 8:30 के करीब खवासा-थांदला मार्ग के सुजापुरा घाट पर तीन बदमाशों ने 1 ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर बीस हजार की लूट कर ली । पॉइंट मिलने पर खवासा पुलिस ने भी आनन-फानन में बाइक सवार तीनो बदमाशों को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक MP07HV3679 थांदला से खवासा होकर गुजर रहा था । इसी दौरान सूजापूरा घाट पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने ट्रक को रोका और अपने बच्चे को ट्रक से  गिराने का आरोप लगाते हुए पैसों की मांग करने लगे । जब ट्रक ड्राइवर राजेंद्र चौहान और क्लीनर शिवप्रसाद सिंह किरार ने किसी बच्चे को गिराने की बात को नकारते हुए पैसे देने से इनकार किया तो बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट करना शुरू कर दी ।

बाइक पर लिखा था “पुलिस”

IMG-20160813-WA0077

क्लीनर शिवप्रसाद सिंह किरार ने बताया कि जिस बाइक पर तीन बदमाश सवार थे उसपर “पुलिस” लिखा था । जिसे देखकर ही उन्होंने गाडी रोकी । बदमाशों ने ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए पैसों की मांग की और मुझे भी कुछ थप्पड़ जड़े ।

खुद को बताया सेल टेक्स अधिकारी

ट्रक को रोकने के बाद बदमाशों ने ड्राइवर और क्लीनर को धमकाते हुए कहा कि तू जानता है कि हम कौन है?   हम सेल टेक्स अधिकारी है । खुद को अधिकारी बताते हुए बदमाशों ने गाडी के कागज़, बिल्टी और टोल नाके की रसीद आदि चेक की । ड्राइवर के अनुसार बदमाशों ने गाडी में रखी बीस हजार की राशि लूट ली ।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही

बदमाशों की मारपीट के बाद ड्राइवर राजेंद्र चौहान ने भागकर 100 डॉयल कर पुलिस को सुचना दी । कंट्रोल रूम से सुचना मिलते ही खवासा पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार कुशवाह अपने दल-बल के साथ सक्रीय हो गए । श्री कुशवाह ने प्रधान आरक्षक विजय सैनी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र शुक्ला, आरक्षक विजेंद्र सिंह यादव के साथ मिलकर बाइक क्रमांक MP45MF7892 पर सवार तीनों बदमाशों अजय,सोनू और महेश निवासी नवापाड़ा थांदला को गुलरिपाड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया । खवासा पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार कुशवाह ने बताया कि तीनों बदमाशों को थांदला पुलिस के सुपुर्द किया गया है जहाँ आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.