सेनजी महाराज की जयंती पर समाजजनों ने निकाला जुलूस

0

झाबुआ लाइव के लिए झाबुआ से दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणि भक्त सेनजी महाराज की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई। सेन जयंती के अवसर पर शहर के समस्त समाजजनों द्वारा अपने व्यवसाय बंध रखकर इस समारोह में उत्साह पूर्वक भाग लिया। सुबह 9 बजे कलिका माता मंदिर प्रागण से जुलूस निकाला गया जिसमें समाज के सभी महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए। जुलूस में सभी लोग सेन महाराज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। उसके पश्चात सेनजी महाराज की महाआरती हुई एव महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमे सभी समाजजनों ने प्रसादी ग्रहण की। सेन जयंती के इस आयोजन में शहर के सभी समाजजन एकजुट नजर आए एव हमेशा एकजुट रहकर समाज के विकास का संकल्प लिया।
समाजजनों का सम्मान-
इस कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी किया गया। जिनमे समाज के चतुर्भुज भाटी, कांतिभाई, नरेश परमार, केलवाजी आदि शामिल है। वही इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले युवा प्रवीण श्रीवास, घनशाम भाटी, प्रकाश चौहान, विजय परिहार, अनिल परिहार, जगदीश आदि का भी समाजजनो ने सम्मान किया। इस अवसर पर समाज में एकजुटता लाने व समाज के विकास के लिए कांति भाई पंवार को सर्वसहमति से अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। इस नियुक्ति के बाद अध्यक्ष ने सभी समाज जनों को आश्वस्त किया कि वे समाज की प्रगति के लिए हमेशा कार्य करेंगे एवं सेन जयंती का कार्यक्रम प्रतिवर्ष मनाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.