प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आय॔ ने आज जिला सहकारी बैंक पहुंचकर सूखा राहत राशि वितरण समारोह मे शिरकत की । जिला सहकारी बैक पहुचने पर प्रभारी मंत्री का शाल एंव श्रीफल से सम्मान जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन गोरसिंह वसुनिया ने सम्मान किया । इस अवसर पर चेयरमैन वसुनिया ने बैंक की उपलब्धि बताई एंव कार्ययोजना प्रस्तुत की । बीजेपी जिलाध्यक्ष दोलत भावसार ने इस अवसर पर कहा कि बीजेपी सरकार किसानो की हितैषी है ओर बीजेपी ही मुआवजा राशि कार वितरण कर रही है भावसार ने कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया पर भ्रमित करने कारों आरोप लगाया । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री नें राशि वितरण किया ओर कहा कि किसानों के साथ सरकार खडी है किसी को चिंता करने की जरुरत नही है क्योकि झाबुआ ओर अलीराजपुर जिले मे पर्याप्त राहत राहत मुख्यमंत्री ने भेजा है उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक अब संस्था वार शिविर लगाकर किसानो की समस्या हल हो सकेगी । प्रभारी मंत्री नें राहत राशि कारों टोकन वितरण किया । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल , एसपी संजय तिवारी , प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी , महाप्रबंधक कुलमी , कल्याण डामोर आदि मौजूद थे ।