सीसी रोड के दोनों किनारों में मिट्टी का भराव नहीं करने से बाइक सवार हो रहे दुर्घटना के शिकार

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद के हनुमान गढ़ रोड से प्रोग्रेसिव स्कूल पहुंच मार्ग के बीच में सीमेंट कांक्रीट से बना रोड है किंतु के रोड की साइडों में मटेरियल नहीं भरने का खामियाजा राहगीर भुगत रहे है और पिछले कुछ दिनों से दुर्घटना के लगातार शिकार होते आ रहे हैं। इसी बीच में कुछ मकान मालिकों द्वारा अतिक्रमण कर लेने से स्कूल बस तक इस मार्ग नहीं निकल पा रही है। कुछ दिन पूर्व एक महिला अपने बच्चे को स्कूटर से स्कूल छोडऩे जा रही थी कि अचानक सामने से स्कूल बस आ गई अब महिला बस से बचने के प्रयास में स्कूटर सहित सीमेंट कांक्रीट के रोड की साइडों में गिर गई, इसके पूर्व एक बाइक बस को साइड देने के दौरान रोड के नीचे उतरा और गिरकर घायल हो गया। अब यहां सीसी रोड निर्मित होने के बावजूद भी रोड के दोनों ओर मिट्टी नहीं भरने के चलते राहगीर दुर्घटनाओं के शिकार आए दिन हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अमले द्वारा रोड के साइड के किनारे में मिट्टी नहीं भरी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.