सीएमएचओ ने किया ई-हेल्थ सेंटर का निरीक्षण
झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट
झाबुआ जिले के एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुरिया को ई-हेल्थ सेंटर की सौगात मिली। ई-हेल्थ सेन्टर के जरिये एनआरएचएम भोपाल मुख्यालय स्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चिकित्सीय परामर्श लेकर इलाज किया जाता है। इसी के निरीक्षण के लिए शुक्रवार को जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरूण शर्मा अचानक रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। यहा पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डा सीता काग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिशु रोग विशेषज्ञ से सलाह लेकर बच्चों का इलाज किया। डा सीता काग द्वारा सफलतापूर्वक ई-हेल्थ सेंटर के सचांलन पर सीएचएमओ अरूण शर्मा ने प्रशंसा व्यक्त की। इस संबंध में उन्होंने कहा की जिले के दूसरे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को छोडकर रायपुरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ई हेल्थ सेन्टर स्थापित करने के लिए मेरे द्धारा काफी प्रयास किए गए थे रायपुरिया क्षेत्र के ग्रामीणो को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो इसके लिए मे हर संभव प्रयास करता रहंूंगा। ई-हेल्थ सेंटर के साथ रायपुरिया को एक अच्छी महिला डाक्टर मिली हेजिससे यहा के ग्रामीणों को सही समय पर सही स्वास्थ्य सेवाए मिलती रहेगी।