सिरदर्द के इलाज में फर्जी डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन से ग्रामीण की मौत

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमण्डलिया की रिपोर्ट

मेघनगर विकास खंड के ग्राम अगासिया के रहने वाले कालिया रमसु डामोर उम्र 45 वर्ष अपनी बहन के यहां शादी में शामिल होने पहुंचा और उसे हल्का सा सिरदर्द होने की वजह से पास ही ग्राम मदरानी में इलाज के लिए गया। सुबह 10 बजे अवैध क्लिनिक संचालक फर्जी डॉक्टर के पास पहुंचा, इसके बाद फर्जी डॉक्टर ने ग्रामीण कलिया को बिना चेक किए ही बॉटल चढ़ा कर इंजेक्शन लगाकर उसे कुछ मिनटों में वहा से रवाना कर दिया। कालिया अपनी बहन के यहां जाकर खाट पर बैठा और पानी पिया ही था कि उसके मुंह से बाहर निकला और उसकी वही पर मौत हो गई। कालिया के भानजे की शादी थी उसके बाद कालिया को परिजन उसके घर अगसिया ले गए तथा काकनवानी थाने पर गये तथा सम्बन्धित डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा गया है तथा पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। गांव वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कालिया की मौत डाक्टर के इलाज के बाद हुई है कालिया पूरी तरह से स्वस्थ था और डॉक्टर के गलत इलाज के बाद उसकी मौत हुई है।
अगर फर्जी डाक्टरों की बात करे तो आला अधिकारी इस बारे में उदासीन क्यों है, जिसके चलते गरीब ग्रामीण फर्जी डाक्टरों के इलाज की वजह से मौत के मुंह में समाते जा रहे है और ऐसे फर्जी डाक्टर बेखोफ होकर बिना जांच करे ही इलाज कर अपनी दुकान चला रहे है। आखिर अधिकारी इस और क्यों ध्यान नही दे रहे है। ऐसे कई डाक्टर है। जिनके खिलाफ मामला दजऱ् होता है। और बाद में उनका कुछ नही होता है। आखिर क्यों? आखिर कब जागेगा प्रशासन कब करेगा ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई करेगा? आज के ताजा मामले एक बार फिर सामने आया है। कालिया रमसु डामोर उम्र 45 वर्ष  निवासी अगासिया का है। कालिया डामोर को सिर्फ हल्का सा सिरदर्द हो रहा था की कालिया डामोर और उसका छोटा भाई पास के ही मदरानी डॉक्टर से अपना इलाज करवाने आये थे की डॉक्टर ने कालिया डामोर को बिना चैक किये बिना ही बाटल चढ़ा दी और उसमे दो इंजेक्शन डाल दिए और आधे घंटे में बॉटल चढ़ा कर घर की और रवाना कर दिया। कालिया डामोर जैसे ही अनुपुरा अपनी बहन के घर जा कर खाट पर बैठा और पानी पिया पानी गले से वापस निकल गया और वही कालिया डामोर की अचानक मौके पर मौत हो गई कालिया डामोर का पूरा परिवार सकते में है। कालिया डामोर के परिजन सहित गांव वालो ने डॉक्टर पर आरोप लगाया और डॉक्टर के खिलाब काकनवानी थाने पर रिपोट दर्ज करवाई। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर की लापरवाही से ऐसी घटनाएं अनेकों बार हो गई है और विभागीय अधिकारी चुपी साधे हुए है। आखिर क्या वजह है। की अधिकारी इन फर्जी बिना डिग्रीवाले डॉक्टरों पर कार्यवाही क्यों नही करते है?
जिम्मेदार बोल-
परिजन शव को थाने पर लेकर आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है इस संबंध में जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कौशल्या चौहान, थाना प्रभारी  काकनवानी
कालिया रमसू डामोर बिलकुल स्वस्थ था सिरदर्द होने की वजह से मदरानी में डॉक्टर को दिखाया जिसने बिना जांच किये बाटल इंजेक्शन लगाकर उसे घर रवाना कर दिया और कलिया अपनी बहन के यहां शादी में आ गया और बहन के यहा मौत हो गई। -नाथू बदिया डामोर, सरपंच अगसिया                           

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.