झाबुआ । सांसद प्रतिनिधि एवं युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया ने झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया पर 25 प्रतिशत भी सांसद निधि की राशि व्यय नहीं करने को दिए अनर्गल बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि विधायक झाबुआ को सांसद निधि के बारे मे अभी तक कोई नियमों की जानकारी एवं प्रक्रिया के बारे में कोई ज्ञान नहीं है। डॉ.भूरिया ने बताया कि प्रचलित प्रावधानों के अनुसार वर्तमान में सांसद को विकास कार्यो के लिए आवंटित होने वाली सांसद निधि लेप्स नहीं होती है पूर्व में सांसद निधि उपयोग नहीं होने पर लेप्स होने का प्रावधान जरूर था जिसे समाप्त कर दिया गया है। विधायक बिलवाल द्वारा सांसद की छवि को खराब करने के लिये इस तरह के भ्रामक एवं आधारहीन बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिये इस तरह की अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। डॉ. भूरिया ने आगे कहा कि सांसद कांतिलाल भूरिया लोकसभा के उप चुनाव में विजयी हुए है और उन्हे जीते महज कुछ ही माह हुए है। तत्कालीन सांसद स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के अवसान होने के बाद उनकी निधि में बची हुई शेष रकम ही वर्तमान सांसद को अन्तरित हुई है जिसका उपयोग कांतिलाल भूरिया सांसद द्वारा क्षेत्रीय विकास एवं जनोपयोगी कार्यो के लिये सतत किया जा रहा है तथा इसके समुचित प्रस्ताव भी समय समय पर शासन-प्रशासन को भेजे गये है। विक्रांत भूरिया ने आगे कहा कि जिले के विकास को लेकर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस तरह का मुद्दा उठाया वह निश्चित ही प्रसंशा योग्य है और क्षेत्रीय विकास के लिये सांसद एवं विधायक निधि का उपयोग बगैर किसी भेदभाव के होना चाहिए किन्तु विधायक बिलवाल पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस प्रकार की भ्रामक जानकारी देकर भ्रमित करने का काम करने की बजाया इन दिनो पूरे अंचल में भंयकर सूखे की चपेट है तथा ग्रामीण अंचलों में पानी, मजूदरी आदि को लेकर लोग परेशान है। अच्छा हो यदि वे शासन स्तर से प्रयास करवा कर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करवा कर वर्तमान में त्रासदी भोग रहे लोगों को रात दिलानें में अपनी ऊर्जा का उपयोग करें।
Trending
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
- विधायक ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात, जनहित व विकास कार्यों पर हुई सकारात्मक चर्चा
- अथिति शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय, बीईओ को आवेदन सौंपा
- कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा
- सिवनी हवाला मानी लूट मामला: सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख
- चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन