झाबुआ । सांसद प्रतिनिधि एवं युवा कांग्रेस नेता डॉ. विक्रांत भूरिया ने झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया पर 25 प्रतिशत भी सांसद निधि की राशि व्यय नहीं करने को दिए अनर्गल बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि विधायक झाबुआ को सांसद निधि के बारे मे अभी तक कोई नियमों की जानकारी एवं प्रक्रिया के बारे में कोई ज्ञान नहीं है। डॉ.भूरिया ने बताया कि प्रचलित प्रावधानों के अनुसार वर्तमान में सांसद को विकास कार्यो के लिए आवंटित होने वाली सांसद निधि लेप्स नहीं होती है पूर्व में सांसद निधि उपयोग नहीं होने पर लेप्स होने का प्रावधान जरूर था जिसे समाप्त कर दिया गया है। विधायक बिलवाल द्वारा सांसद की छवि को खराब करने के लिये इस तरह के भ्रामक एवं आधारहीन बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिये इस तरह की अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। डॉ. भूरिया ने आगे कहा कि सांसद कांतिलाल भूरिया लोकसभा के उप चुनाव में विजयी हुए है और उन्हे जीते महज कुछ ही माह हुए है। तत्कालीन सांसद स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के अवसान होने के बाद उनकी निधि में बची हुई शेष रकम ही वर्तमान सांसद को अन्तरित हुई है जिसका उपयोग कांतिलाल भूरिया सांसद द्वारा क्षेत्रीय विकास एवं जनोपयोगी कार्यो के लिये सतत किया जा रहा है तथा इसके समुचित प्रस्ताव भी समय समय पर शासन-प्रशासन को भेजे गये है। विक्रांत भूरिया ने आगे कहा कि जिले के विकास को लेकर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस तरह का मुद्दा उठाया वह निश्चित ही प्रसंशा योग्य है और क्षेत्रीय विकास के लिये सांसद एवं विधायक निधि का उपयोग बगैर किसी भेदभाव के होना चाहिए किन्तु विधायक बिलवाल पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस प्रकार की भ्रामक जानकारी देकर भ्रमित करने का काम करने की बजाया इन दिनो पूरे अंचल में भंयकर सूखे की चपेट है तथा ग्रामीण अंचलों में पानी, मजूदरी आदि को लेकर लोग परेशान है। अच्छा हो यदि वे शासन स्तर से प्रयास करवा कर जिले को सूखाग्रस्त घोषित करवा कर वर्तमान में त्रासदी भोग रहे लोगों को रात दिलानें में अपनी ऊर्जा का उपयोग करें।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप