साल मे सिर्फ दो बार खुलता है यह मंडी बैरीयर

0

कठिठवाडा से गोपाल राठोड की रिपोर्ट ॥ कठिवाडा मे कृषी  उपज मण्डी कि चेक पोस्ट कठिठवाडा से दो किलोमीटर की  दूरी पर कठिठवाडा- आजाद नगर मार्ग पर ग्राम सयडा मे कई वर्षो से बनी हे पर इस चेक पोस्ट का ताला सिर्फ  महुए के सीजन मे केवल दो माह के लिए ही खुलता हे कठिठवाडा ओर आस पास के क्षेत्र के लगभग बीस लाइसेंस भी इशू हे पर इन दो माह को छोड़ के आप कठिठवाडा से कोई भी कृषी उपज गाडी भरकर यहा से बेखोफ जा सकते है क्योंकि आप को मण्डी बेरियर पर कोई भी कर्मचारी नहीं  मिलेगा । ओर दिलचस्प बात यह हे कि आज तक किसी व्यापारी ने मण्डी सेक्रेटरी से यह नहीं पूछा कि साहब हमें अनुज्ञा बनवाने मे हमे परेशानी होती है। या हमे तत्काल अनुज्ञा बनाना हो तो कैसे बनेगा कठिठवाडा मण्डी बेरियर कि यह कोई नई बात नहीं है यहा कई वर्षो से रामराज ही चलता आ रहा हे। कर्मचारी यहा लगभग एक सप्ताह मे आते है ॥IMG-20150404-WA0310IMG-20150404-WA0311

Leave A Reply

Your email address will not be published.