सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर डॉक्टर के अभाव में प्रसव पीड़ा से तड़पती रही महिला, गर्भ में शिशु की मौत

0

झाबुआ live के लिए करवड़ से राहुल पाटीदार की रिपोर्ट

जहा एक ओर प्रदेश मुखिया शिवराज सिंह  चोहान द्वारा गर्भवती महिलाओ के लिये नई नई योजनाये लाई जा रही हैं वही दुसरी ओर पेटलावद तहसील के ग्राम करवड में इन योजनाओ ओर मरीजो के साथ खिलवाड किया जा रहा हैं। सामुदायिक उपस्वास्थ केन्द्र पर महिला कविता पति मुकेश वसुनिया को प्रसव करवाने के लिये सामुदायिक उपस्वास्थ केन्द्र पर लाये लेकिन समय पर सही इलाज एव डा. के नही मिलने के कारण 1 घंटे दर्द से तडप रही महिला के गर्भ मे ही बच्चे की मोत हो गई । ग्रामीणो का कहना हे की आये दिन यहा डा. नही मिलते है।परिजनो एव ग्रामीणो में इस घट्ना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। एक मरीज के लिये डा. भगवान का रूप होता है लेकिन इसी प्रकार कि घटना को लेकर यह भी कहा जा सकता हे इसी प्रकार की घट्नाये अगर घटती रही तो लोगो का अस्पताल ओर डा. दोनो से विश्वास उठ जायेगा।

जिम्मेदार ने झाला पल्ला-

“मे अभी दो दिन से छुट्टी पर हु। मुझे घटना की कोई जानकारी नही है। ”
-उर्मिला चोयल ( B.M.O Petlawad)

Leave A Reply

Your email address will not be published.