झाबुआ। ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया के निवास पर आहुत की गई। बैठक में नवनिर्वाचित सासंद कांतिलाल भूरिया विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। भूरिया का उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया तथा भूरिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं सरपंचों व पदाधिकारियों का कांग्रेस को लोकसभा उपचुनाव में शानदार विजयी बनाने के लिए आभार माना। भूरिया ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की विजय से पूर्व रतलाम, झाबुआ संसदीय क्षेत्र में हमारी पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा चालू किए किए गए समस्त कार्य ठप्प पड़े थे। गरीब आदिवासियों को कुएं, कुटीर, पेंशन व उचित मूल्य की दुकानों पर राशन उपलब्ध नहीं हो रहा था। सारी योजनाएं चाहे वह प्रधानमंत्री सड़क हो, विस्तार तालाब हो, बड़े डेम हो, सब सरकारी ऑफिसो में चल रहे थे। मेरी जीत के बाद हमने सरकारी अमले से इन योजनाओं को चालू करवाया तथा गरीब जनता को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है। भूरिया ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हएु कहा कि प्रदेश का मुखिया लड़कियों को अपनी भांजिया कहते है लेकिन प्रतिदिन प्रदेश की भांजिया से छेड़छाड़ व बलात्कार की घटनाएं बड रही लूट खसोट चोरी, डकैतिया दिन दहाड़े हो रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। किसानों को फसल बीमा का फायदा नही मिल पाने के कारण किसान आत्महात्याएं कर रहे है। भूरिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिये प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान द्वारा रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में करीब 1200 हजार करोड की घोषणाएं की थी जिसे प्रदेश के मुखिया को पूरा करना चाहिए वरना कांग्रेस आंदोलन करके झाबुआ रतलाम व अलीराजपुर क्षेत्र के दौरे पर शिवराजसिंह के आने पर घेराव करके उन्हे अपनी घोषणाएं याद कराएगी व पूरा करने हेतु बाध्य करेगी।
शिवराज उडऩखटोले से खाटले पर : भूरिया
भूरिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व कांग्रेस पक्ष के सरपंचो से कहा कि हमें जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना होगा एवं उन्हे पूरा करने के लिये प्रषासन स्तर पर निपटाना होगा तभी हम जनता का कर्ज चुका पाएंगे। साथ ही भूरिया ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने जिस बहादुरी से चुनावी रूपी रण क्षेत्र में लगे रहे तो शिवराजसिंह उडऩ खटोले से खाटले पर आ गए है। मैं अपनी ओर से मतदाताओं व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं एवं कृतज्ञता व्यक्त करता हॅूं। इस आवश्यक बैठक को पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, कालूसिंह नलवाया, पारसिंह डिंडोर, विक्रंात भूरिया, प्रेमलता भटट, नवलसिंह नायक ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर प्रताप ताहेड, जुवानसिंह नायक, रायंिसह सेहलोत, रामचंद गणावा, तोलिया कटारा, मल्ला भूरिया, भूरसिंह भूरिया, फतिया खराडी, बदिया मेडा, उदयसिंह हाडा, भवर भूरिया, बदहिंग भूरिया, सबुडा भूरिया, राकेष भूरिया, बल्लु डामोर, गोपाल चौहान, अनवर भाई मंसूरी, प्रेमसिंह बघेल, शांतु सरपंच, तकेसिंह नायक, भारतसिंह सांकला सहित कांग्रेस के सभी सरपंच, पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के महामंत्री यामिन शेख ने तथा आभार भारतसिंह सांकला ने व्यकत किया।
Trending
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
- खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, वाहन सवार चार लोग घायल हुए
- जैन समाज मे खुशियां छाई, पूण्य सम्राट की प्रतिमा के नगर प्रवेश पर गुलाल से खेली होली
- 9वीं के 27 और 6ठी कक्षा के 38 विद्यार्थियों काे बांटी साइकिल
Next Post