झाबुआ डेस्क। इन्दौर, उज्जैन और भोपाल संभागों के सांसदोें की पश्चिम रेलवे द्वारा एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक व वरिष्ठ अधिकारियो ने भाग लिया। उक्त मीटिंग में रतलाम-झाबुआ, अलीराजपुर के सांसद कांतिलाल भूरिया ने संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित समस्याओें को वरिष्ठ अधिकारियो के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें इन्दोर दाहोद रेल लाइन परियोजना पर कुल खर्च 1640 करोड़ रुपए है अभी तक इस पर 322 करोड़ रुपए खर्च हो चुके है। यह राशि यूपीए सरकार के समय ही जारी की गई थी वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा उक्त परियोजना को नुकसान की परियोजना मानते हुए किसी भी प्रकार की राशि का आवंटन नही किया जा रहा है तथा म.प्र. सरकार द्वारा भूमि अधिगृहण के मामले में बहुत ही धीमी गति से कार्य किया जा रहा है जिससे यह परियोजना का कार्य खटाई में दिख रहा है तथा आदिवासी क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। इन बातों पर कांतिलाल भूरिया द्वारा अधिकारियों के समकक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा अतिशीघ्र इस परियोजना को पूर्ण करने की बात कहीं।
रतलाम बांसवाड़ा डुंगरपुर लाईन- वर्ष 2015-16 में भारत सरकार द्वारा 120 करोड़ रुपए का आबंटन किया गया उसके समक्ष 77.20 करोड़ खर्च हुए उक्त लाईन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा भूमि अधिगृहण की कार्यवाही बहुत धीमी गति से कर रही है। जिससे यह परियोजना में विलम्ब हो रहा है। उक्त परियोजना पश्चिम रेलवे के अधीन न होते हुए यह नार्थ रेलवे के अधीन आता है।
छोटा उदयपुर धार परियोजना- अभी तक इस परियोजना पर जो राशि का आबंटन हुआ है। तथा जो भी कार्य है वो यूपीए सरकार के समय द्वारा ही स्वीकृत किया गया है। वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा उक्त परियोजना को नुकसान की परियोजना मानते हुए किसी भी प्रकार की राशि का आवंटन नही किया जा रहा है तथा म.प्र. सरकार द्वारा भूमि अधिगृहण के मामले में बहुत ही धीमी गति से कार्य किया जा रहा है जिससे यह परियोजना का कार्य खटाई में दिख रहा है तथा आदिवासी क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। इन बातों पर कांतिलाल भूरिया द्वारा अधिकारियों के समकक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा अतिशीघ्र इस परियोजना को पूर्ण करने की बात कहीं। रतलाम क्यूटेक का कार्य 15 अप्रैल 2016 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। प्लेटफार्म नं. 7 को मेंन लाईन बाम्बे से जोड़ा जाने के संबंधी सुझाव पर भी सहमति प्रदान की गई। रतलाम रेलवे स्टेषन को आर्दष रेलवे स्टेषन की सुविधाओ के संबंध में हो रही उपेक्षा को महाप्रबंधक द्वारा 31 मार्च तक सभी सुविधाआ को प्रदान करने की सहमति दी गई है। इन्दौर रतलाम अजमेर के मध्य मीटर गेज लाईन के समय पर 7 फेरे गाडि़या चलती थी जो गेज परिवर्तन के बाद दो फेरे ही रह गई है। इस पर महाप्रबंधक द्वारा आश्वसत किया है कि उक्त गाडि़यों का परिचालन पूर्व की तरह ही चालू किया जाएगा। इन्दोर नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस नई गाड़ी चालू करने के संबंध में भी महाप्रबंधक द्वारा आश्वस्त किया गया है। मेघनगर में वलसाड़-हरिद्वार के स्टोपेज की भी मांग की गई जो महाप्रबंधक द्वारा सहमति प्रदान की गई। रतलाम संसदीय क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाले सभी रेलवे स्टेषनो के प्लेटफार्मो पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए कवर सेट टोयलेट एवं पीने का पानी तथा लाईट की पर्याप्त सुविधा के संबंध में मांग की गई जिसे महाप्रबंधक द्वारा अतिशीघ्र पूर्ण करवाने का अष्वासन दिया। सिंहस्थ को लेकर नागदा रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्यो में देरी के संबंध में महाप्रबंधक द्वारा आश्वासित किया गया कि सभी निर्माण कार्य 31 मार्च के पूर्व पूर्ण कर लिए जाएगे। अनास और नाहरगढ़ में पूर्व में जो ट्रेंनो के जो ठहराव थे उन्हें वापस ठहराव करने के संबंध में महाप्रबंधक द्वारा अतिषीघ्र कार्यवाही करने का आष्वासन दिया। अलीराजपुर में पूर्व में संचालित आरक्षण कार्यालय जो विगत दो वर्षो से बंद है। उसे तत्काल चालू कराने के संबंध में महाप्रबंधक द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है। मेघनगर में ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में महाप्रबंधक द्वारा शीघ्र कार्यवाही करने की सहमति प्रदान की गई। उपरोक्त मांगों के अतिरिक्त भूरिया ने कई सुपरफास्ट रेल के स्टापेज मेघनगर में करने एवं नई पेसेंजर टेन चलाने की भी मांग की।