राशि न भेजने के लिए केंद्र सरकार एवं जिला प्रशासन जिम्मेदार : भूरिया
झाबुआ।सांसद सदस्य क्षेत्रीय विकास योजना के बारे में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा रतलाम झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों में सांसद पर विकास कार्यों पर धनराशि व्यय नहीं करने पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में कांतिलाल भूरिया ने बताया कि कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 के लिए स्वीकृत धनराशि कलेक्टर को जारी नहीं की गई हे जिसके कारण विकास कार्यो के लिए बधाएं उत्पन्न हो रही हें। इस संबंध में केन्द्रीय कार्यान्वयन मंत्र से भूरिया संपर्क में हैं उनको पत्र के माध्यम एवं स्वयं संपर्क साध कर इस समस्या के हल के लिए प्रयासरत हैं। सांसद भूरिया द्वारा भाजपा के दुष्प्रचार पर कहा कि सच्चाई जाने बिना दोषारोपण किया जाना उनकी खोखली मानसिकता को दर्शाता है एवं कांग्रेस द्वारा लोक हित में किए जा रहे कार्यों को पूरा किये जाने में सिवाय रोडे अटकाने एवं जनता को गुमराह किए जाने के अलावा ओर कोई और विकल्प नहीं मिल रहा भाजपा द्वारा किए गए दुष्प्रचार एवं लोक हित में कोई भी कार्य नहीं किया गया इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र की जनता ने इन्हें नकार दिया गया अपनी पराजय को स्वीकार न करते हुए प्रजातांत्रिक तरीके से कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं। भूरिया ने आरोप लगाया कि पहले दिलीप सिंह भूरिया जब इस क्षेत्र से सांसद थे ता भाजपा सरकार समय रहते एमपीलेड फंड स्वीकृत करती थी लेकिन जब से वह उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी से जीत कर आए तभी से कोई भी फंड इस मद में स्वीकृत नहीं किया गया ओर हमारी धोर उपेक्षा की जा रही है इस बात का संज्ञान केेंद्रीय मंत्री वीके सिंह एवं निदेशक भारत सरकार एमपीलेड के संज्ञान में भी लाया गया। जिला प्रशासन भी इस संबंध में जागरूक नहीं है। विकास कार्यों के समस्त प्रस्ताव जिला प्रशासन को पहले ही प्रस्तुत कर दिए गए हैं। सांसद भूरिया द्वारा संसदीय क्षेत्र के तीव्र विकास हेतु केन्द्रीय मंत्री को जो पत्र लिखा था उसे जारी करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों के लिए यह आइना सिद्ध होगा एवं गलत प्रचार एवं प्रसार करने से पहले यह लोग अपने गिरेबां में झांक कर सच्चाई से सामना करने हेतु विवश होंगे एवं दुष्प्रचार करने से बाज आकर कांग्रेस द्वारा जनता के हित में किए जा रहे कार्यों से सबक लें और प्रगति की राह में बाधा उत्पन्न न करें।
Trending
- शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ का नाम बदला, अब इस आदिवासी नेता के नाम से पहचाना जाएगा
- कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जल संरक्षण अभियान चलाया
- पुलिस ने अवैध शराब से भरा आईशर वाहन पकड़ा, कार्रवाई जारी
- चोर बेखौफ…पुलिस चौकी से महज 50 मीटर दूर से 22 बकरियां चोरी
- पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा, पत्नी ही निकली पति की कातिल
- अलीराजपुर जिले के बोरी थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक का शव कुएं में तेरता मिला, हत्या या आत्महत्या – जांच जारी
- खेलो बढो अभियान अंतर्गत खिलाडियों का खेलों को सीखने का जूनून देखने को मिला
- पटेलिया समाज ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, पढ़िए क्या मांग की ज्ञापन में
- ग्राम विकास समिति ने जल संरक्षण के लिए चलाया जनजागरण अभियान