सांसद भूरिया ने अधीक्षण यंत्री को बताई ग्रामीणों की समस्याएं

0

झाबुआ। क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने सांसद कार्यालय पर एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री ब्रजेन्द्र यादव से मूलाकात कर उन्हें जिले में हो रही विद्युत अनियमितताओ एवं समस्याओं से अवगत कराया। सांसद भूरिया ने यादव से कहा कि अभी तक जहां ट्रांसफार्मर नहीं लगे है वहां नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने हेतु, सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के लिए, जहां-जहां ट्रांसफार्मर जल चुके है उन्हें तत्काल बदलने के लिए, जिन गांवों में विद्युत लाइन टूटी पडी है उसे तुरंत दुरस्त कर चालू करने तथा जहां ट्रांसफार्मर हेतु बिल भर देने के उपरांत भी ट्रांसफार्मर नहीं लगे है वहां तुरंत ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया। सांसद भूरिया ने शिकायत की थी कि कई लोगों के बढ़े हुए बिल आ रह है जिन लोगों ने विद्युत कनेक्शन नहीं है उन्हें भी हजारों रूपये के बिल थमाए जा रहे है तथा उनसे जबरन वसूली की जा रही है। उन्होने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, सांसद प्रतिनिधि डॉ विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस नेता निर्मल मेहता, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेघनगर संदीप जैन, कांग्रेस नेता विजय भाबोर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.