सांसद कांतिलाल भूरिया पहुंचे झकनावदा , मंदिर दर्शन किया ।

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेन्द्र राठौड ।

IMG-20151226-WA0030

कांग्रेस सांसद कांतिलाल भुरिया ने.झकनावदा के समीप टोडी संरपच एंव क्रांग्रेस नेता जुवानसिह डामर के पिता के निधन पर शौक व्यक्त करने उनके निवास टोडी पहुचे. और म्रतक परिवार को दुख कि घडी मे हम आपके साथ है. और म्रतक परिवार को ढांढस बंधाया. उसके बाद भुरिया तारखेडी पहुचे और तारखेडी उपंसरपच कठोरसिह के निवास तारखेडी पहुचै और कठोरसिह कि माताजी के निधन पर शौक व्यक्त किया. तत्पश्यात गंगाराम जी कुलारिया कि माताजी के निधन पर शौक वयक्त किया.

———————————————-

विश्वमंगल धाम मे किए दर्शन.

IMG-20151226-WA0029

सांसद भुरिया प्रसिद्र तिर्थ स्थल विश्व मंगल हनुमान मंदिर के दर्शन किए.

और जनता कि सुख सम्रर्धी कि कामना की.

——————-+————————-

सुखे को लेकर लगाये आरोप.

सांसद भुरिया ने श्रैत्र को सुखा घोषित नही करने को लेकर म प्र.  सरकार पर निशाना साधा. भुरिया ने कहां मुख्यमंत्री ने पेटलावद तहसील को सुखा घोषित करने कि बात कही पंरतु जब सुखे कि बात आई तो केवल चार गांव बाकी पुरे विधानसभा मे सुखा नही है क्या अगर पुरी विधानसभा के गांवो को सुखा घोषित नही किया तो किसानो को साथ लेकर आंदोलन करेगे.

जिन गांवो को सुखा घोषित किया गया वहां भी मुवाअजा मात्र आठ सौ से हजार रूपये दिये जा रहै.

म. प्र.  सरकार कि उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. झाबुआ के परिणाम के बाद आज नगरीयनिकायो मे भी भाजपा को जनता ने बता दिया. आने चुनावो मे भाजपा साफ हो जायगी

भुरिया के साथ जिला पंचायत सदस्य अकमल मालु डामर प्रदीपसिह तारखेडी जिला पंचायत सदस्य रूपसिह डामर युवा नेता राजैश कांसवा अजय व्हौरा विकास जोशी अंतिम राठौड राधेलाल वसुनिया रितेश जी अग्रवाल भंवरसिह भुरिघाटी सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता मौजुद थे .

Leave A Reply

Your email address will not be published.