सहकारी संस्थाओं में कडक़नाथ मुर्गीपालन को बढ़ावा देने के लिए तीन दिनी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण संपन्न

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नईदिल्ली एवं मप्र राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल व सहकारी प्रशिक्षण इंदौर के सहयोग से झाबुआ जिले में कडक़नाथ मुर्गीपालन सहकारी संस्थाओं संचालकों का तीन दिनी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण 21 से 23 मार्च तक आयोजत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएन यादव एवं विशेष अतिथि जिला पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. दीवाकर रहे। कार्यक्रम में सहकारी प्रशिक्षण केंद्र इंदौर के प्राचार्य केएल राठौर ने उपस्थितजनों को मार्गदर्शन दिया। इसी के साथ सीसीबी के महाप्रबंधक पीएन यादव ने कडक़नाथ, मुर्गीपालन सहकारी संस्थाओं के सदस्यों को बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं विशेष अतिथि डॉ. दिवाकर ने कडक़नाथ मुर्गीपालन के रख-रखाव, मुर्गीपालन फार्म का व्यवहारिक अध्ययन करवाया। मप्र राज्य सहकारी संघ के पूर्व प्रशिक्षक केके मालवी ने सहकारी संस्थाओं की प्रबंध व्यवस्था पर चर्चा की। इस मौके पर जिले की 19 सहकारी संस्थाओं के 42 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सहकारी प्रशिक्षण केंद्र इंदौर के वरिष्ठ व्याख्याता निरंजन कसारा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.