झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट – म.प्र. सहकारिता कर्मचारी महासंघ भोपाल के बैनर तले प्रदेश की सभी सहकारी समितियो के कर्मचारी हड़ताल पर उतरने की तैयारी में। इसी कड़ी में झाबुआ जिले के सहकारी समितियो के लगभग सभी कर्मचारी रविवार को बामनिया स्थित सिद्धार्थ गार्डन में एकत्रित हुए, जहां आंदोलन को लेकर आगामी रूपरेखा की तैयारी की गई, जिसमें प्रथम चरण में 8 मार्च को समस्त जिलो मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी मांगो को नही मानने पर 14 मार्च से अनिष्चितकालीन कलम बंद किया जाकर मुंडन संस्कार, क्रमिक भूख हडताल, आमरण अनषन एवं उग्र आंदोलन समय समय पर किया जाएगा। इस अवसर पर जिला सहकारी संस्था कर्मचारी श्रीकांत भट्ट, सचिव भेरूलाल पाटीदार, उपाध्यक्ष एलएन पाटीदार, हरिभाई पटेल, गजराजसिंह राठोर, विनोद षर्मा, हरिराम पडियार एवं जिले भर से लगभग 200 कर्मचारी उपस्थित थे।
यह है प्रमुख मांगे
सहकारीता विभाग से वेतनमान का जल्द निर्धारण, संस्था कर्मचारी का जिला स्तर पर केडर, संस्था में कार्यरत कर्मचारी का जिला स्तर पर स्थानांतरण, सेवा नियम 2010 व 2013 के मध्य भर्ती विक्रेता को यथावत रखा जाए। खाद्य विभाग से विक्रेताओ को कमीषन के स्थान पर वेतन भुगतान की नीति लागू की जाए, विक्रेताओ के साथ कार्यरत सहायक विक्रेता व तुलावटी को वेतन भुगतान हेतु अलग से राषि स्वीकृत की जाए। ई-वितरण प्रणाली को पीओएस मषीन खराब होने पर वितरण प्रणाली बंद न हो इस हेतु रजिस्टर वितरण प्रणाली का अधिकार दिया जायें। ऐसी कई मांगो को लेकर आंदोलन किया जाना है जिसकी सूचना समय रहते जिला अधिकारी को देनी थी किंतु रविवार व सोमवार अवकाष के चलते सूचना नही हो पाई।
Trending
- बेमौसम बारिश से किसानों की बढ़ी परेशानी, पहले ही सोयाबीन की फसल हो चुकी है खराब
- प्रांतीय युवा चिंतन शिविर में शामिल होने भोपाल पहुंचे जिले के गायत्री परिजन
- 15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजाति गौरव दिवस, बैठक में बनाई रूपरेखा
- पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन कर रहे वाहन को पकड़ा, दो गिरफ्तार
- संभाग स्तरीय को खो -खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला में हुआ
- कैबिनेट मंत्री ने छात्र-छात्राओं को 136 साइकिलों का वितरण किया
- पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोक कलाकारों ने जब मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दी
- नागर समाज द्वारा लाभ पंचमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया
- चंद्रशेखर आजाद नगर में पानी संकट गहराया, लोग हो रहे परेशान
- मिशन D3 को लेकर युवाओं ओर सरपंचों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन