झाबुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि शासन द्वारा ग्राम पंचायतों मंे सरपंचांे के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। सरपंचों को सीमित दायरे में समटने के प्रयास किए जा रहे है। इसका उन्होंने तीव्र विरोध किया है। सुश्री भूरिया ने बताया कि पिछले दिनांे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कई ग्राम पंचायतांे में सरपंच पंचायत भवन परिसर मंे झंडावंदन के पश्चात मिठाई का वितरण नहीं कर पाए। ग्रामीणो द्वारा मिठाई मांगे जाने पर मिठाई नहीं मिलने पर विवाद की स्थिति तक निर्मित हो गई। उन्होंने बताया कि इसी के चलते मेघनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत पंच पीपलिया में सरपंच द्वारा मिठाई वितरित नहीं कर पाने से विवाद हो गया एवं हाथापाई तक की नौबत आ गई। जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस थाने में दर्ज हुई। इसके माध्यम से भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश की आजादी के जश्न को भी खुशी के साथ मनाने में दखल अंदाजी एवं भेदभावपूर्ण रवैया भाजपा सरकार द्वारा अपनाया जा रहा है।
अधिकारो का किया जा रहा हनन
भूरिया ने इसका तीव्र विरोध प्रकट करते हुए कहा है कि सरपंचो के अधिकारो का इस तरह से हनन होगा, तो वह अपना कार्य कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट रूप से झलकता है। जिला कांग्रेस इसका विरोध जताती है।
Trending
- सभी कुछ भुलाकर आत्मा के निकट रहने का पर्व है पर्युषण महापर्व-साध्वी निखिलशीलाजी
- नवाचार अंतर्गत फोटोकापी सेंटर का शुभारंभ किया
- सारंगी से चोरी हुई दो भैंसों को 3 किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने चोरों सहित पकड़ा
- नर्मदा समग्र द्वारा बालिकाओं को दिया मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण
- जोबट जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाह को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
- खबर का असर : सड़क पर अचानक हुए गड्ढे को भरा
- नानपुर पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
- चंशेआ नगर में हुई जनसुनवाई में आया सिर्फ एक आवेदन
- बामनिया रेलवे स्टेशन पर चले लात-घूंसे, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
- पं. कमल किशोर नागर के पोते गोविंद नागर के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया
Prev Post