झाबुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि शासन द्वारा ग्राम पंचायतों मंे सरपंचांे के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। सरपंचों को सीमित दायरे में समटने के प्रयास किए जा रहे है। इसका उन्होंने तीव्र विरोध किया है। सुश्री भूरिया ने बताया कि पिछले दिनांे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कई ग्राम पंचायतांे में सरपंच पंचायत भवन परिसर मंे झंडावंदन के पश्चात मिठाई का वितरण नहीं कर पाए। ग्रामीणो द्वारा मिठाई मांगे जाने पर मिठाई नहीं मिलने पर विवाद की स्थिति तक निर्मित हो गई। उन्होंने बताया कि इसी के चलते मेघनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत पंच पीपलिया में सरपंच द्वारा मिठाई वितरित नहीं कर पाने से विवाद हो गया एवं हाथापाई तक की नौबत आ गई। जिसकी रिपोर्ट भी पुलिस थाने में दर्ज हुई। इसके माध्यम से भूरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश की आजादी के जश्न को भी खुशी के साथ मनाने में दखल अंदाजी एवं भेदभावपूर्ण रवैया भाजपा सरकार द्वारा अपनाया जा रहा है।
अधिकारो का किया जा रहा हनन
भूरिया ने इसका तीव्र विरोध प्रकट करते हुए कहा है कि सरपंचो के अधिकारो का इस तरह से हनन होगा, तो वह अपना कार्य कैसे करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा की कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट रूप से झलकता है। जिला कांग्रेस इसका विरोध जताती है।
Trending
- प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करेंगे पंचायत सचिव
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में- झाबुआ वस्तु भंडार का हुआ उद्घाटन
- बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान, दो लोगों के जीवन में होगा उजियारा
- मालवेली गांव के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए खेत में जा गिरी
- शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सौहार्द पर चर्चा
- पिटोल की सड़क पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, हर साल बारिश में बह जाता है करोड़ों का रोड
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
Prev Post