सरकार को 100 करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिलेगा, शराब से बरसेगा धन

0

झाबुआ ”आजतक” डेस्कः आबकारी विभाग द्वारा जिले की देशी व् विदेशी शराब की सभी दुकानों की नीलामी की गई। यह नीलामी प्रक्रिया इस बार टेंडर बुलवाकर की गई जिसमें शनिवार को कलेक्टर बी. चंद्रशेखर की अध्यक्षता में गठित समिति के सामने टेंडर खोले गए।

पूरे जिले की 18 विदेशी व 15 देशी दुकानों को 10 समूहो में विभाजित किया गया था और टेंडर में ठेकेदारो ने समूह में ही टेंडर डेल थे। इस बार भी जिले की अधिकांस दुकाने काफी महंगी नीलाम हुई।

Jhabua Tendor 02 Jhabua Tendor

पिछली बार पूरे जिले का राजस्व जहां 60 करोड़ था जिसमें शासन ने 15 फीसदी बढ़ोत्तरी की थी लेकिन सिर्फ 9 समूहों से ही 118 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। इस अवसर पर आबकारी के उपयुक्त विनोद रघुवंशी, जिला आबकारी अधिकारी मनीष खरे भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.