झाबुआ ”आजतक” डेस्कः आबकारी विभाग द्वारा जिले की देशी व् विदेशी शराब की सभी दुकानों की नीलामी की गई। यह नीलामी प्रक्रिया इस बार टेंडर बुलवाकर की गई जिसमें शनिवार को कलेक्टर बी. चंद्रशेखर की अध्यक्षता में गठित समिति के सामने टेंडर खोले गए।
पूरे जिले की 18 विदेशी व 15 देशी दुकानों को 10 समूहो में विभाजित किया गया था और टेंडर में ठेकेदारो ने समूह में ही टेंडर डेल थे। इस बार भी जिले की अधिकांस दुकाने काफी महंगी नीलाम हुई।
पिछली बार पूरे जिले का राजस्व जहां 60 करोड़ था जिसमें शासन ने 15 फीसदी बढ़ोत्तरी की थी लेकिन सिर्फ 9 समूहों से ही 118 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। इस अवसर पर आबकारी के उपयुक्त विनोद रघुवंशी, जिला आबकारी अधिकारी मनीष खरे भी मौजूद थे।