सरकार का फैसला ज्यादा सोना रखने वालों को देना होगा टैक्स

May

झाबुआ लाइव डेस्क-
आपके सोने पर कोई खतरा नहीं है, सोने को लेकर तमाम भ्रम फैले हुए थे, उन्हीं भ्रम को दूर करने के लिए सरकार ने आज सोना पर बड़ा ऐलान किया है। सरकार के नए फैसले के मुताबिक तय सीमा से ज्यादा सोना रखने वालों को अब टैक्स देना होगा। नए फैसले के मुताबिक आय के हिसाब से सोना रखने वालों पर पाबंदी नहीं है, लेकिन आयकर विभाग के छापों में तय सीमा से ज्यादा सोना रखने वालों का सोना जब्त होगा।
सोना रखने पर सरकार का नया नियम-
– हर विवाहित महिला के लिए 500 ग्राम
– हर अविवाहित महिला के लिए 250 ग्राम
– हर पुरुष के लिए 100 ग्राम
– ब्रांडेड और अनब्रांडेड सिक्कों पर भी 12.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का ऐलान
– कानूनी तरीके से पुरखों से मिला सोना साबित करने पर भी टैक्स नहीं
आयकर के छापों में इससे ज्यादा अगर किसी के पास सोना मिलता है, तो वह जब्त कर लिया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि जिन लोगों ने अपनी घोषित आय या बचत से सोने के गहने खरीदे हैं उन्हें भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा। नोटबंदी के बाद काले धन को सफेद करने करने के लिए लोग सोना खरीद रहे थे, ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए ही मोदी सरकार ने यह नया फैसला लिया है।