सभी धर्मों के युवाओं ने मिलकर उठाया रक्तदान करने का बीढ़ा

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
ब्लड बैंक थांदला के रक्तदुत मित्रों द्वारा स्थानीय रामेश्वर मंदिर पर एक साधारण सभा का आयोजन रखा गया जिसमें सभी जाति धर्म के लोगों को रक्तदान के लिए कैसे प्रेरित किया जाए? इस विषय पर चर्चा हुई। रक्तदूत संयोजक अजय सेठिया, समर्थ उपाध्याय ने बताया कि बैठक के माध्यम से निर्णय लिया गया कि नगर के रक्त दाताओं की जानकारी के लिए एक ब्लड एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर बनाया जाए साथ ही आसपास के गांव में जाकर सभी ग्रामीणों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर उन्हें रक्तदान समूह से जोडऩे का प्रयास किया जाए। थांदला में रक्त जागृति यात्रा 1 जून से सभी वार्डो में निकाली जाए जरूरतमंद को ब्लड एक्सचेंज उपलब्ध करवाना इस दिशा में फ्लेक्स व बैनर के माध्यम से लोगों को इस रक्तदान पहल में जोड़ा जाए समेत आदि कई विषयों पर सभी रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान में आने वाली दिक्कत और उनके उचित सामाधान पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में समर्थ उपाध्याय, अजय सेठिया, अर्पित लुनावत, आनंद राठौड़, राजेश वसुनिया, मोंटू उपाध्याय, मनीष बघेल, आनंद चौहान, शम्मी खान, देवेन्दसिंग चौहान, रवि वसुनिया, मनोज छापरी सहित कई रक्तदुत मित्र उपस्थति थे। मोंटू बाबा द्वारा सभा का संचालन और अंशुदीप उपाध्याय द्वारा आभार माना गया।