सबके लिए जरूरी ख़बरः स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए रखें यह सावधानी

0

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः जिला चिकित्सालय झाबुआ में स्वाइन फ्लू की रोकथाम एवं उपचार सर्दी, जुकाम, बुखार का स्क्रीनिंग सेन्टर अलगसे स्थापित किया गया है जिसमें सर्दी, खासी के साथ बुखार के मरीजो का उपचार किया जावेगा एवं शंकासपद मरीजों के लिये अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें स्वाइन फ्लू के मरीजों के उपचार की सुविधा उपलब्घ है तथा आम जनता को सलाह दी है कि वे सर्दी जुकाम खासी एवं ज्वर की स्थिति में तुरन्त अस्पताल में चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर उपचार करावे। स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु सावधानियां

  •  आमजन व स्कूल/कालेज के विद्यार्थीयो को यदि सामान्य सर्दी जुकाम की तकलीफ हो तो जिला चिकित्साल में उपचार करावे।
  • यदि किसी बच्चे एवं व्यक्ति को निरन्तर सर्दी, खासी, नाक बहना, बुखार, सास लेने में तकलीफ हो तो तुरन्त उसे किसी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में दिखवाऐं।
  • बच्चों गर्भवती महिलाओं किसी भी घातक बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति को फ्लू होने पर अधिक सर्तक रहे।
  • मुंह एवं नांक को कपडे से ढकना एवं खासने वाले से दुरी बनाये रखना एवं हाथों को नियमित रूप से साबुन से अच्छी तरह धोना एवं भीड वाले क्षेत्रों में जाने से बचना।
  • बच्चे को बुखार खासी गले में खरास सांस लेने में तकलीफ के लक्षण होने पर उन्हें स्कूल भीड वाले स्थान में नहीं भेजे।
  • लक्षण पाये जाने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लेवे एवं उपचार करावे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.