सद्भावना मंच को मिला झाबुआ एसपी का साथ, उत्साहवर्धन कर एसपी बोले मैं हमेशा आपके प्रयासों के साथ

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट

पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में आज झाबुआ एसपी महेशचंद जैन ने झाबुआ के युवाओं द्वारा बनाए गए संगठन के सभी सदस्यों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान एस पी जैन ने बताया कि झाबुआ के युवा ने झाबुआ शहर के लिए एक मिसाल पेश की है ऐसे समय मे जब इसकी जरूरत सबसे ज्यादा महसूस की गई। मुझे ऐसे युवाओ पर बहुत ज्यादा गर्व है और आज आप सभी युवाओं से बातचीत कर मेने आपकी की भावनाओ को समझा। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप इस तरह का समूह जिले के हर गांव हर शहर में बना रहे ताकि सभी जाति व सभी धर्म के लोगों मे ंजुड़ाव बना रहे मुझे विश्वास है कि झाबुआ के युवाओं द्वारा शुरू किया गया अभियान झाबुआ ही नही पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा।

बालिका शिक्षा के लिए भी आप करे प्रयास-
जिले के एस पी महेश चंद जैन युवाओ से चर्चा के दौरान बताया कि जिले में बालिका का साक्षरता प्रतिशत बहुत कम है।कम उम्र में बालिका की शादी कर दी जाती है ।ग्रामीणों की रुचि बालिका शिक्षा के प्रति कम है इन्हीं परिस्थितियों को देखते में पिछले कई महीनों से जिले में बालिका सशक्तिकरण एवं उनकी शिक्षा के लिए काम कर रहा हु मुझे लगता है कि आप जैसे युवा बालिका शिक्षा के लिए सामूहिक प्रयास कर इस क्षेत्र के साथ साथ पूरे जिले की तस्वीर बदलेंगे। इसी क्रम में हम जल्द ही इस अभियान की शुरुआत करें, मैं भी हर माह आपके साथ जहां भी कहेंगे पहचूंगा और हम सब मिलकर बालिका शिक्षा के प्रयाश करेंगे मेरी आप सभी को शुभकामनाए। इस विशेष बैठक में जिले के एसपी ने सद्भावना मंच के सदस्यों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानीत किया व सुरक्षा समिति के सदस्य बनाए जाने के लिए नाम व मोबाइल नंबर लिए जिससे युवा हमेशा पुलिस के संपर्क में रहते हुए समाज हित मे कार्य कर सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.