संविदा उपयंत्री मनोज राय उपयंत्री, उपयंत्री आशीष तिवारी को शोकॉज नोटिस जारी

0

झाबुआ। मनोज राय के द्वारा मनरेगा के कार्यो एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो में लापरवाही करने कार्यक्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के 102 कार्य अपूर्ण होने एवं 2014-15 तक 76 अपूर्ण कार्य होने से वित्तीय वर्ष 2014-15 तक के कार्यो को पूर्ण करने हेतु आयुक्त मप्र राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल एवं जिला पंचायत द्वारा जिला जनपद स्तरीय समीक्षा बैठकों में लगातार निर्देशित किए जाने के बाद भी मनरेगा के कार्यो में प्रगति नहीं करने, ग्राम पंचायत तारखेड़ी के विकास कार्यो में वित्तीय अनियमितता किये जाने एवं कलेक्टर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मार्निग फॉलो-अप के दौरान ग्राम पंचायत खोरिया में अनुपस्थित पाए जाने के कारण मनोज राय संविदा उपयंत्री मनरेगा संविदा जनपद पंचायत पेटलावद को अति.जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं सीईओ जिपं ने नोटिस जारी कर अपना प्रतिउत्तर 28 नवंबर को प्रात: 11 बजे कलेक्टर आशीष सक्सेना के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। उत्तर संतोषप्रद नहीं होने व अनुपस्थिति की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए संविदा समाप्त कर दी जाएगी। इसी प्रकार आशीष तिवारी उपयंत्री मनरेगा जनपद पंचायत रामा द्वारा भी मनरेगा कार्यो में रुचि नहीं ली जाने, वर्तमान में मेघनगर में निवास करने एवं ग्राम पंचायत के किसी भी कार्य हेतु एवं ग्राम पंचायत की विभिन्न दस्तावेजों के सत्यापन हेतु सरपंच/सचिव अथवा ग्राम रोजगार सहायक को मेघनगर बुलाये जाने, माह में कई दिनों तक उज्जैन निवास करने से काम प्रभावित होने सें ग्रामवासियों, पंच, सरपंच एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा पंचनामें में बताया गया कि उपंयत्री तीन माह से पंचायत में नहीं आये एवं ग्राम पंचायत को मूल्यांकन एवं अन्य दस्तावेजों के सत्यापन हेतु मेघनगर जाना पड़ता है। अपने कत्र्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। क्षेत्राधिकार की 11 ग्राम पंचायतों में 50 मजदूर प्रति ग्राम पंचायत के हिसाब से 550 मजदूर कार्यरत होने चाहिए, किन्तु ग्राम पंचायतों में मात्र 360 मजदूर कार्यरत होने के कारण उपयंत्री आशीष तिवारी जनपद पंचायत रामा को अति.जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ ने नोटिस जारी कर अपना प्रतिउत्तर 28 को प्रात: 11 बजे कलेक्टर झाबुआ के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशत किया है। प्रति उत्तर संतोषप्रद न होने व अनुपस्थित रहने की स्थिती में अनुशानात्मक कार्यवाही करते हुए संविदा समाप्त कर दी जावेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.