संथारा को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बामनिया बंद रहा

0

झाबुआ live के लिऐ बामनिया से लोकेद्र चाणोदिया

विरोध करते समाजजन
विरोध करते समाजजन
बामनिया मे निकली रैली
बामनिया मे निकली रैली

 राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा जैन समाज की धार्मिक भावना को आहत् करते हुए जो संथारा प्रथा को आत्महत्या माना उसके विरोध में जैन समाज के भारत बंद आव्हन पर बामनिया के सकल जैन संघ ने स्वेच्छिक बंद का आव्हन किया. जिसमें जैन सामज को अन्य संगठनों ने पूर्ण सहयोग प्रदान कर बामनिया को पूर्ण रूप से बंद सफल बनाने में योगदान दिया. बंद के दौरान जैन युवाओं ने दोपहर 1 बजे काली पट्टी बांधकर नगर में जागरूकता वाहन रैली निकाली. जिसके पश्चात् दोपहर 2 बजे सकल जैन समाज नोरला रोड स्थित सभा भवन पर एकत्रित हुए. जिसमें महिलाएं, बच्चे, युवा, वृð सभी शामिल हुए. वहां से एक मौन रैली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुलिस चौकी पहुंची. जहां पर महामहिम राष्टपति महदोय के नाम ज्ञापन तहसीलदार बीएस कनेश को सौंपा गया. ज्ञापन का वाचन पारस कोठारी ने किया. गुरू मंदिर रैली का समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.