संत जोसफ चर्च परिसर में मदर मरियम की प्रतिमा को जलाने की कोशिश, मामला दर्ज

0

दिनेश वर्मा, झाबुआ
झाबुआ जिला मुख्यालय से 11 किमी दूर कल्याणपुरा पुलिस थाना के तहत आने वाले ग्राम पिपलिया ईशगढ़ गांव में आज दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब चर्च परिसर में स्थित मदर मरियम की प्रतिमा से अचानक धुआं उठना शुरू हो गया उसके बाद आसपास के रहवासी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मूर्ति एक हिस्सा एवं जिस मंदिर में मूर्ति थी उसका एक हिस्सा काला पड़ चुका था। आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसपी विनीत जैन ने प्रभारी एसडीओपी मनोहरसिंह मंडलोई के साथ पुलिस बल भी मौके पर भेजा। प्रारंभिक जांच में गांव के रहवासी महिला ग्रेसी तथा उसकी एक सहेली ने पुलिस को बताया कि एक 17 वर्षीय किशोर को माता मरियम की मूर्ति में धुआं उठने के कुछ देर पहले पेट्रोल की कैन लेकर चर्च परिसर की ओर जाते देखा था। पुलिस ग्रेसी के बयान के इस आधार पर अब यह पता लगा रही है कि हाथों में पेट्रोल की कैन लेकर आया किशोर युवक कौन था? पुलिस आसपास के पेट्रोल पंपों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही खुलेे में पेट्रोल बेचने वाले लोगों से भी पूछताछ हो रही है। इस मामले की एफआईआर कल्याणपुरा थाना अंतर्गत आने वाली अंतरवेलिया पुलिस चौकी पर दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने धारा 295 आयपीसी के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में कैथोलिक डायसिस झाबुआ के प्रवक्ता फादर रॉकी शाह ने बताया कि अंचल में पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल है और इस शांतिपूर्ण माहौल में इस तरह की घटना हैरानी भरी है। हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है और हमें उम्मीद है कि पुलिस मामले के आरोपी या आरोपियों तक जल्द पहुंचेगी। मौके पर पहुंचे एसडीओपी मनोहरसिंह मंडलोई ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में किसी किशोर के पेट्रोल की कैन लेकर चर्च कैंपस की तरफ आने की सूचना है, और हम इसी सूचना पर जांच कर रहे हैं। वहीं एसपी विनीत जैन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस तेजी से मामले की जांच में जुट गई है, स्थिति सामान्य है और पिपलिया के ग्रामीण भी पुलिस को सहयोग रहे हैं, जल्द ही हम आरोपी तक पहुंचेंगे।

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.