संघ का शीत शिविर तीसरे दिन भी जारी

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का जिला स्तरीय शीत शिविर के दूसरे दिन भी संघ के 1500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने संघ के संस्कारों को आत्मसात किया और जीवन में आने वाली कठनाईयों से सामना करते है, विकट परिस्थिति में किस प्रकार से सहायता करना इसका ज्ञान प्राप्त किया। संघ के शीत शिविर से ही कार्यकर्ता बनते है। शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं के भोजन की व्यवस्था के लिए संघ की अनूठी व्यवस्था हर घर से राम रोटी का एकत्रिकरण किया गया, जिसमें नगर के घर-घर से रोटी एकत्रित की गई और स्वयंसेवकों के लिए सब्जी वहीं बनाई गई। नगर से राम रोटी एकत्रिकरण करने का उद्देश्य है कि हिंदू जागरण में हर किसी का योगदान रहे हर कोई किसी न किसी तरह योगदान दे। शिविर में रह रहे कार्यकर्ताओं द्वारा कई करतब भी किए गए और प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.