संकट मोचन मित्र मंडल की कलशयात्रा में दिया ग्रीन खवासा-क्लीन खवासा का संदेश

0

img-20161001-wa0024 img-20161001-wa0025 img-20161001-wa0026झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
 स्थानीय संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा नवरात्र के प्रथम दिन भव्य चल समारोह एवं कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में कन्याओं ने कलश में नारियल की जगह तुलसी का पौधा रखकर ग्रामवासियों को ग्रीन खवासा-क्लीन खवासा का संदेश दिया। चल समारोह में युवा वर्ग स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, जल संरक्षण, वृक्ष संरक्षण का संदेश देती तख्तियां लेकर चल रहा था। संकट मोचन मित्र मंडल की इस अनोखी और पर्यावरण हितैषी पहल को ग्रामवासियों और चल समारोह एवं कलशयात्रा में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक कलसिंह भाबर ने भी खूब सराहा। संकट मोचन मित्र मंडल द्वारा दिए गए ग्रीन खवासा-क्लीन खवासा के संदेश से प्रेरित होते हुए पूर्व में सामाजिक संगठनों, आम जनता,जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत, सरपंच रमेश बारिया द्वारा की गई कचरा वाहन की मांग को विधायक ने स्वीकृति देते हुए जल्द ही खवासा में कचरा वाहन पहुंचाने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक भाबर ने खवासा की जनता को शव वाहन की सौगात भी दी। विधायक ने बताया कि सोमवार को रन्नी पंचायत में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनने वाले तालाब एवं भेरूपाड़ा से खवासा मार्ग का भूमिपूजन भी किया जाएगा। चल समारोह एवं कलश यात्रा का विभिन्न स्थानों पर ग्रामवासियों एवं विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल द्वारा स्वागत भी किया गया। आयोजन में जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत, सरपंच रमेश बारिया, महेंद्र सिंह राठौर, विहिप जिला सहमंत्री अनोखीलाल सोनी, भाजपा नेता मुकेश पाटीदार, शांतिलाल पटेल कैलाश कहार, जीतेन्द्र वागरेचा आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.