षड्यंत्रकारियों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
पत्रकार मनोज चतुर्वेदी पर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में नगर के समस्त पत्रकारों ने सामूहिक रुप से एसडीएम सत्यनारायण दर्रो को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। मेघनगर में पत्रकारिता पर हुए उक्त हमले एवं साजिश के विरोध मे जमकर नारेबाजी करते हुए षड्यंत्रकारी आरोपियों पर शीघ्र एवं कठोर कार्रवाई की मांग पत्रकारों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से की गई। रैली के रुप में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश भट्ट ने कहा कि स्व. यशवंत घोड़ावत ने माफियाओं के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी थी उसी क्रम को मनोज चतुर्वेदी द्वारा एक अच्छे शिष्य की तरह जारी रखा। पत्रकारों को अपने अपने संगठनों में पूर्ण सहयोगी रहना चाहिए। साथ ही जब किसी पत्रकार पर इस तरह की विपदा आये अपनी एकजुटता दिखा कर विरोधियों को करारा जवाब दिया जाना चाहिए। बैठक में पत्रकार कमलेश तलेरा, मुकेश अहिरवार, कमलेश जैन, मनोज उपाध्याय, मुकेश भट्ट, चन्दुप्रेमी, राकेश पाठक, अक्षय भट्ट, रितेश गुप्ता, मुदस्सीर मंसूरी, जावेद खान, गजेन्द्र चौहान, शाहिद खान, पवन नाहर, आत्माराम शर्मा, मनीष अहिरवार, मनीष बघेल, राजू धानक, वत्सल आचार्य, माणकलाल जैन, सावंलिया सोलंकी, धर्मेन्द्र पंचाल, जमील खान, बबलू तलेरा मौजूद थे। ज्ञापन का वाचन धर्मेन्द्र पंचाल ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.