झाबुआ। श्वेतांबर जैन श्रीसंघ का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार शाम पवित्र जैन तीर्थ मोहनखेड़ा पहुंचा और यहां सर्वप्रथम श्री आदिनाथ भगवान एवं दादा गुरूदेवजी के दर्शन करने के पश्चात जीवदया पे्रमी ऋषभचन्द विजयी मसा से चर्चा कर उन्हें झाबुआ पधारने की विनती की। पश्चात मुनिश्री ने त्रि-दिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव में पधारने का श्री संघ का अनुरोध स्वीकार किया। उक्त महोत्सव के लाभार्थी श्यामुबाई रूनवाल परिवार रहेगा। प्रतिनिधि मंडल में श्रीसंघ की वरिष्ठ श्राविका श्यामुबाई रूनवाल, उपाध्यक्ष सुभाष कोठारी, कोषाध्यक्ष प्रमोद भंडारी, संजय कांठी, अनिल राठोर, नरेन्द्र पगारिया, संजय मेहता, संतोष नाकोड़ा एवं रूनवाल परिवार से नवीन रूनवाल, मुकेश रूनवाल, रिंकू रूनवाल, अजय रूनवाल के अलावा रितेश मेहता, अर्पित कांकरेचा एवं चिराग नाकोड़ा शामिल थे। श्री संघ के सदस्य द्वारा मोहनखेड़ा तीर्थ पहुंचने पर सर्वप्रथम आदिनाथ भगवान एवं दादा गुरूदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा के दर्शन-वंदन किए गए।पश्चात आचार्य गच्छाधिपति रविन्द्र सूरीश्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर ऋषभचन्द्र विजयी मसा एवं मुनि रजतचन्द्र विजयजी मसा के चरणों में वंदन कर उनसे चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने मसाद्वय को बताया कि झाबुआ मंे दादा गुरूदेव राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित ऋषभेदव बावन जिनालय में 22 से 24 जनवरी तक त्रि-दिवसीय जितेन्द्र भक्ति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपकी निश्रा आवश्यक है।
सहमति प्रदान की
प्रतिनिधि मंडल की सविनती को स्वीकार करते हुए ऋषभचद्रविजयी मसा ने साधु-साध्वी मंडल सहित इस महोत्सव में अपनी निश्रा प्रदान करने की सहमति प्रदान की। वे 22 जनवरी को साधु-साध्वी मंडल सहित शहर में प्रवेश करंेगे। यहां गोड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर से उनका शहर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। मसा तीन दिन तक यहीं रहकर महोत्सव में अपनी निश्रा प्रदान करंेगे। उक्त महोत्सव स्व. रतनलाल रूनवाल की स्मृति मंे आयोजित किया जाएगा।
Trending
- आतिशबाजी के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, निकाली शोभायात्रा
- आदतन अपराधियों को कलेक्टर ने किया जिलाबदर
- अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कालीदेवी पुलिस हुई सख्त, ढाबे से जब्त को अंग्रेजी शराब
- पुलिस ने ‘अभिमन्यु अभियान’ के तहत छात्रों को कुरीतियों के प्रति किया जागरूक
- रिटायर्ड लाइनमेन के साथ हुई बड़ी सायबर ठगी, नकली पुलिस बनकर धमकाया और अकाउंट में डलवा लिए 08 लाख रुपये
- कन्हैयालाल वैद्य की 118वीं जयंती के अवसर पर होगी व्याख्यानमाला
- खेर लकड़ी का अवैध परिवहन करते वाहन जब्त, 04 आरोपी गिरफ्तार
- 302.06 लाख की लागत से बनेगा तालाब, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने भूमिपूजन किया
- सरपंच संघ ने की बाप पार्टी के पदाधिकारी की शिकायत, भ्रामक जानकारी प्रसारित करने का आरोप भी लगाया
- लगातार विवादों में रहने वाली सीएमओ आशा भंडारी (मेंढा) का पेटलावद से 800 किमी दूर हुआ तबादला