श्रीरामशरणम समिति ने की बामनिया में धर्मसभा

0

1 झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
आगामी 7 जनवरी को सेमरोड बोलासा में श्रीरामशरणम् समिति झाबुआ द्वारा आयोजित अमृतवाणी, संत्सग एवं राम-नाम दीक्षा को लेकर बामनिया में 20 दिसंबर को एक धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। सभा में समिति द्वारा 7 जनवरी को होने वाले आयोजन को लेकर निमंत्रण भी दिया गया। सभा में आनंद विजयसिंह सक्तावत ने श्रीराम नाम की महिमा का विस्तृत उल्लेख किया। श्रद्धालुओं ने समिति के द्वारा की गई श्रीराम नाम की महिमा की व्याख्या को श्रद्धापूव्र्रक श्रवण किया। समिति सदस्यों ने बताया कि समिति में अनुशासन का पालन, समयबद्धता, आडम्बर विहीनता, ऊंच-नीच, जात-पात, अमीर-गरीब, छोटे-बड़े में भेदभाव नहीं, कोई भेंट, चढ़ावा दान-दक्षिणा नहीं, कोई बंधन या शर्त नहीं, कोई मत, संप्रदाय नहीं, नाम-योग की साधना, व्यक्ति पूजा एवं पैर छूने की परम्परा नहीं, परम गुरू राम ही है, विशेषताएं जिनके आधार पर समिति के कार्यकलाप होते है। समिति ने बताया कि आगामी 7 जनवरी को श्रीरामशरणम् सेमरोड बोलासा में प्रात: 10 से 11 बजे तक अमृतवाणी संकीर्तन एवं प्रवचन होंगे। दोपहर 12 बजे से नाम दीक्षा होगी। समिति ने समस्त धर्मपे्रमियों से इस आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.