श्रीदेवी के निधन से उनके फैन को लगा झटका

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-

फिल्मी जगत की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के निधन से एक ओर जहां पूरा फ़िल्म जगत स्तब्ध है, वहीं दूसरी ओर देश के सबसे पिछड़े माने जाने वाले झाबुआ जिले में उनका एक प्रशंसक ऐसा भी है जो पिछले करीब 2 दशक से श्रीदेवी का नाम लेकर अपने व्यवसाय का संचालन कर रहा है। हम बात कर रहे है झाबुआ जिले के बामनिया में रहने वाले “अकबर भाई चाँदभाई दाहोद वाले” की जो फ्रूट का ठेला लगाकर अपनी आजीविका चलाते है। श्रीदेवी के फैन अकबर भाई ने झाबुआ live को बताया कि “नगीना” फ़िल्म के बाद कुछ मानसिक बाधा होने के चलते श्रीदेवी जावरा के पास स्थित “हुसैन टेकरी” पर कुछ दिन जियारत करने आई थी । उसी दौरान श्रीदेवी को देख अकबर उनके जबरदस्त फैन हो गए। अकबर भाई के अनुसार ठीक होने के पश्चात श्रीदेवी ने हुसैन टेकरी पहुंचने का एक रोड भी बनवाया था और दो दिन तक सभी को खाना भी खिलाया था। श्रीदेवी के फैन हुए अकबर भाई ने श्रीदेवी की अधिकांश फिल्मे देखी है साथ ही वे श्रीदेवी के नाम का इस्तेमाल फल बेचने में इस प्रकार करते है -सब लाल है सब लाल है सब लाल है, श्रीदेवी के गाल है, श्रीदेवी चली गई गाल मेरे पास छोड़ गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.