श्रावण सोमवार को हुई लुट का पर्दाफाश, माल सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, लुटरोे को पकडने में पुलिस थाना प्रभारी हुए थे घायल

0

सुनिल खेडे/आकाश उपाध्याय@ जोबट

नगर के समीप लगभग 7 किमी की दुरी पर ग्राम उण्डारी में सिद्धेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है जहा प्रतिदिन भक्तो को आना जाना लगा रहा है वही श्रावण मास में पुरा नगर दिन रात मंदिर दर्शन के लिये जाता है । घटना दिनांक 16 अगस्त 2021 सोमवार रात्रि की है जब उण्डारी महोदव के दर्शन कर अलग अलग लोट रहे दम्पती को मोटरसायकल पर सवार 3 आरोपी ने जोबट व उण्डारी के बीच रास्ते में रोककर धारधार हथीयार अडाकर लुट को अंजाम दिया था। पहली घटना में स्थानीय निवासी हेमलता व प्रभुदयाल को रोककर 80 हजार किमत की सोने की टाप्स लुट ली थी वही दुसरी घटना में आरोपी ने स्वाती व पति कृष्णा को रोककर 85 हजार की किमत की सोने की चेन, मंगलसुत्र व मोबाईल लुट लिया था । पहली घटना की सुचना मिलते ही पुलिस विभाग सतर्क होकर पुलिस अधिक्षक विजय वाघवानी व जोबट एसडीओपी बीलवाल के दिशा निर्देश पर जोबट थाना प्रभारी नेअपनी टीम को तैयार कर आरोपीयों की तलाश में जुट गई । जब आरोपी दुसरी घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे तब थाना प्रभारी विक्रम धु्रवे ने अपनी टीम के साथ लुटरो का पीछा कर एक लुटरे को गिरफ्त में ले लिया था । इस साहसी प्रयास में थाना प्रभारी विक्रम धु्रवे बुरी तरह घायल हो गये थे । बाद में पुलिस की टीम ने अन्य दोनो आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली । इस पुरी लुट मे पुलिस विभाग ने आरोपीयों के साथ कुल 1 लाख 65 हजार के माल सहित(आभुषण व मोबाइल) के अलावा अपराध में प्रयुक्त मोटरसायकलको भी जप्त कर ली है । पुलिस थाना जोबट द्वारा बताया गया कि तीनों आरोपी नाबालिक होने के चलते इन्हें बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है । इस लुट का पर्दाफाश व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी विक्रम धुर्वे के साथ उनि गाविन्द कटारे, उनि अद्रेयास कटारा, पीएसआई कुलदिप राठौर, गजेन्द्र निंगवाल, दिनेश नरगावे, प्रआ अखिलेश मण्डलोई, रमेश अजनार, मनीष, विजय, प्रिंस व मोतेसिंह का सराहनी कार्य रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.