मेघनगर। स्थानीय श्रम कल्याण कौशल उन्नयन केन्द्र पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 14 नवंबर 2015 को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्थापित श्रम कल्याण मण्डल का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप मे महिला व बाल विकास केन्द्र मेघनगर के कम्प्युटर आॅपरेटर रोशन भूरिया द्वारा भगवान विश्वकर्माजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्रम कल्याण मण्डल स्थपना दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्र प्रभारी शबनम कादरी द्वारा संक्षिप्त मे जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार द्वारा इस केन्द्र को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के हितो को ध्यान मे रखते हुए इस मण्डल की स्थापना की गयी। मंडल के माध्यम से श्रमिक परिवार को शासन द्वारा बनायी गयी हर तरह की सुविधाओं का लाभ मिल सके तथा श्रमिकों को अपने अधिकारों से अवगत कराया और बताया कि श्रमिकों का देष में क्या महत्व होता है। श्रम से ही हर काम संभव माना जाता है। इस मण्डल द्वारा श्रमिक परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओं को केन्द्र के माध्यम से सिलाई कढ़ाई बुनाई आदि कार्य निःशुल्क सिखाया जाता है। इसी के साथ ही श्रमिक परिवार की बालिकाओं द्वारा केन्द्र पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया तथा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को अतिथि के माध्यम से पुरस्कार वितरण किये गये। इस अवसर पर नगर गणमान्य नागरिक व पत्रकारगण उपस्थित थे।
Trending
- सभी कुछ भुलाकर आत्मा के निकट रहने का पर्व है पर्युषण महापर्व-साध्वी निखिलशीलाजी
- नवाचार अंतर्गत फोटोकापी सेंटर का शुभारंभ किया
- सारंगी से चोरी हुई दो भैंसों को 3 किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने चोरों सहित पकड़ा
- नर्मदा समग्र द्वारा बालिकाओं को दिया मिट्टी से गणेश बनाने का प्रशिक्षण
- जोबट जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाह को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
- खबर का असर : सड़क पर अचानक हुए गड्ढे को भरा
- नानपुर पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
- चंशेआ नगर में हुई जनसुनवाई में आया सिर्फ एक आवेदन
- बामनिया रेलवे स्टेशन पर चले लात-घूंसे, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
- पं. कमल किशोर नागर के पोते गोविंद नागर के प्रथम आगमन पर ग्रामीणों ने स्वागत किया